मथुरा: बस के ट्रैक्टर से टकराने से 30 यात्री घायल
By भाषा | Updated: August 19, 2021 23:40 IST2021-08-19T23:40:22+5:302021-08-19T23:40:22+5:30

मथुरा: बस के ट्रैक्टर से टकराने से 30 यात्री घायल
नोएडा जा रही एक डबल डेकर बस के बृहस्पतिवार को यहां यमुना एक्सप्रेसवे पर ईंटों से लदे ट्रैक्टर से टकरा जाने के कारण 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।नौझील सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ कौशिक भट्टाचार्य ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि 12 की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।पुलिस ने कहा कि घायलों को बस से बाहर निकाला गया और तुरंत ही इलाज के लिए भेजा गया। कुछ देर तक यातायात बाधित रहा।पुलिस ने कहा कि सड़क पर फैली ईंटों को हटाए जाने के बाद वाहनों की आवाजाही बहाल की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।