मथुरा : आठ साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म करने के दोषी को 10 साल का सश्रम कारावास

By भाषा | Updated: January 30, 2021 20:46 IST2021-01-30T20:46:43+5:302021-01-30T20:46:43+5:30

Mathura: 10 years rigorous imprisonment for raping an eight-year-old child | मथुरा : आठ साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म करने के दोषी को 10 साल का सश्रम कारावास

मथुरा : आठ साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म करने के दोषी को 10 साल का सश्रम कारावास

मथुरा, 30 जनवरी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की एक अदालत ने पड़ोस में रहने वाले आठ वर्षीय लड़के के साथ दुष्कर्म करने वाले को डीएनए रिपोर्ट के आधार पर फैसला देते हुए 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 20 हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुभाष चतुर्वेदी ने बताया, ‘‘यह मामला 10 जून 2017 का है। जब मांट थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला भरत नामक युवक पड़ोस में रहने वाले आठ साल के बच्चे को बहला-फुसलाकर खेत में ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था।’’

उन्होंने बताया, पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (विशेष पॉक्सो कोर्ट-द्वितीय) जहेंद्र पाल सिंह की अदालत में पेश किया लेकिन मामले की सुनवाई के दौरान पीड़ित एवं उसका पिता मुकर गए एवं जांच में अभियोजन पक्ष का साथ नहीं दिया।

चतुर्वेदी ने बताया किंतु, न्यायाधीश ने शुक्रवार को अभियोजन पक्ष द्वारा पेश किए गए साक्ष्य एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ की डीएनए रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्त को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास एवं 20 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई।

चतुर्वेदी ने बताया, अदालत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया है कि पीड़ित को दो लाख रुपये प्रतिकर राशि के तौर पर दिलाए जाएं व यदि पूर्व में कोई धनराशि पीड़ित को मिल चुकी है तो वह दो लाख रुपए में से काट ली जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathura: 10 years rigorous imprisonment for raping an eight-year-old child

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे