तमिलनाडु में माचिस उत्पादन इकाई में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: March 13, 2021 23:07 IST2021-03-13T23:07:29+5:302021-03-13T23:07:29+5:30

Matchbox production unit caught fire in Tamil Nadu, one person dead | तमिलनाडु में माचिस उत्पादन इकाई में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत

तमिलनाडु में माचिस उत्पादन इकाई में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत

विरुद्धनगर (तमिलनाडु), 13 मार्च तमिलनाडु के शिवकाशी में शनिवार को माचिस उत्पादन इकाई में आग लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि चार घायल श्रमिकों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पुदुराजा (40) नाम के श्रमिक ने दम तोड़ दिया। वह आग में बुरी तरह से झुलस गया था।

उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आए अन्य लोगों का उपचार चल रहा है, जिनमें एक महिला भी शामिल हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रसायनों के चलते उस कमरे में आग लग गई, जिसमें बच्चों के लिए रंगीन माचिस बनाई जा रही थी।

दमकल एवं बचाव कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाई तथा वहां फंसे श्रमिकों को निकाला।

पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Matchbox production unit caught fire in Tamil Nadu, one person dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे