आध्यात्मिक संगठन माता अमृतानंदमयी मठ पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की मदद देगा। जम्मू-कश्मीर में अवंतीपुरा के निकट यह हमला बीते सप्ताह 14 फरवरी को हुआ।माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ यह हमारा धर्म है कि हम इन बहादुर सिपाहियों के परिवारों की मदद करें जो देश की रक्षा के अपने धर्म का पालन करते हुए शहीद हो गए। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और परिजनों के साथ हैं।’’ उल्लेखनीय है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में कम से कम 40 जवानों की मौत हो गई और करीब चार से पांच जवान घायल हुए हैं। यह हमला तब हुए जब सीआरपीएफ के 2500 जवानों का काफिला वहां से गुजर रहा था।अमृतानंदमयी मठ देश भर में गरीबों की उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर मदद करता है।
माता अमृतानंदमयी मठ पुलवामा में शहीद जवानों के परिवार को देगा 5 लाख रुपये की मदद
By भाषा | Updated: February 19, 2019 16:34 IST