कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग

By भाषा | Updated: June 21, 2021 23:20 IST2021-06-21T23:20:14+5:302021-06-21T23:20:14+5:30

Massive fire in plastic godown in Kolkata's Barabazar area | कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग

कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग

कोलकाता, 21 जून पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के भीड़-भाड़ वाले बड़ाबाजार इलाके में सोमवार शाम एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दमकल विभाग के कर्मचारियों ने इमारत को समय रहते खाली करा लिया, जिससे इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना शाम सात बजकर पांच मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया। मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में नंदराम मार्केट के सामने वाली एक इमारत की पहली मंजिल पर यह आग लगी।

दमकल विभाग के अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “आग पर अब तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी होने के कारण हमारे अधिकारियों को आग बुझाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।” कोलकाता नगर निगम के प्रशासक मंडल के अध्यक्ष फिरहाद हकीम ने घटनास्थल का जायजा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Massive fire in plastic godown in Kolkata's Barabazar area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे