Dombivli MIDC Blast: डोंबिवली केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर तक उड़ा धुएं का गुब्बार; बचाव कार्य जारी (Watch Video)
By अंजली चौहान | Updated: May 23, 2024 15:31 IST2024-05-23T15:17:26+5:302024-05-23T15:31:21+5:30
Dombivli MIDC Blast: डोंबिवली एमआईडीसी चरण 2 में एम्बर केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट में लगभग पांच से छह कर्मचारी घायल हो गए।

Dombivli MIDC Blast: डोंबिवली केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर तक उड़ा धुएं का गुब्बार; बचाव कार्य जारी (Watch Video)
Mumbai:महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि पूरे इलाके में दूर तक धुएं का गुब्बार देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि आग फैक्टी में लगे बॉयलर फटने के बाद लगी है जिसके कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। यह घटना डोंबिवली एमआईडीसी क्षेत्र के चरण 2 में रासायनिक कारखाने में बताई गई थी।
Mumbai: A massive fire explosion occurred in a boiler at a company in MIDC Phase 2, Dombivli, triggering a fierce fire! The fire brigade and rescue team rushed to the scene pic.twitter.com/ko88CJxKta
— IANS (@ians_india) May 23, 2024
आग लगने के शुरुआती कारणों में बताया जा रहा है कि एम्बर केमिकल कंपनी के चार बॉयलर फट गए, जिससे भीषण आग लग गई। आग के कारण केमिकल से भरे ड्रम फटने लगे, जिससे फैक्ट्री की खिड़कियों के शीशे टूट गए। आग आसपास के घरों तक फैल गई है, जिससे उन्हें भी नुकसान पहुंचा है। फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने का काम जारी है।
अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, विस्फोट और आग में कई लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना पर शोक व्यक्त करते हुए, महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री रवींद्र चव्हाण ने आसपास के क्षेत्रों के लोगों से नहीं घबराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को अग्निशमन कार्यों से निपटने के लिए कहा गया है। मंत्री ने यह भी कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डोंबिवली एमआयडीसी फेज-2 मध्ये केमिकल कंपनीत झालेला स्फोट ही अतिशय गंभीर बाब आहे. या स्फोटात जखमी झालेल्या रुग्णांवर होणाऱ्या उपचारांना यश यावे, अशी प्रार्थना !
— Ravindra Chavan (Modi Ka Parivar) (@RaviDadaChavan) May 23, 2024
अग्निशमन दलाकडून आग विझवण्यासाठी शर्थीचे प्रयत्न सुरू आहेत. याबाबत प्रशासनाला योग्य त्या सूचना दिल्या आहेत. या…