मुंबई के गोरेगांव की इमारत में भीषण आग लगने से 7 की मौत, 46 घायल

By मनाली रस्तोगी | Updated: October 6, 2023 08:18 IST2023-10-06T08:18:04+5:302023-10-06T08:18:17+5:30

46 घायलों में से 25 को एचबीटी ट्रॉमा केयर अस्पताल भेजा गया है, जबकि 15 का इलाज कूपर अस्पताल में किया जा रहा है।

massive fire breaks out at Goregaon building in Mumbai many injured and dead | मुंबई के गोरेगांव की इमारत में भीषण आग लगने से 7 की मौत, 46 घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:मुंबई के गोरेगांव पश्चिम में एक ग्राउंड प्लस पांच मंजिला इमारत में शुक्रवार सुबह करीब 3:05 बजे एक ग्राउंड प्लस पांच मंजिला इमारत में आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है। घटना में करीब 46 लोग घायल हो गए हैं। 

अधिकारियों के मुताबिक, एमजी रोड स्थित जय भवानी बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। 40 घायलों में से 25 को एचबीटी ट्रॉमा केयर अस्पताल भेजा गया है, जबकि 15 का इलाज कूपर अस्पताल में किया जा रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक, गोरेगांव के एमजी रोड पर स्थित जय भवानी बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। आग जमीन पर दुकानों, स्क्रैप सामग्री के साथ-साथ कई पार्क किए गए वाहनों में फैल गई। लोग छत समेत विभिन्न मंजिलों पर फंसे हुए थे। 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी रवींद्र अंबुल्गेकर ने कहा कि इमारत का निर्माण 2006 में स्लम पुनर्वास योजना के तहत किया गया था और इसमें अग्निशमन प्रणाली नहीं थी। लिफ्ट पुरानी थी और काफी मात्रा में धुंआ लिफ्ट डक्ट से होकर गुजरता था।

Web Title: massive fire breaks out at Goregaon building in Mumbai many injured and dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे