औरंगाबाद, 28 जनवरी मराठा क्रांति मोर्चा (एमकेएम) के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार पर मराठा समुदाय के आरक्षण के खिलाफ होने का आरोप लगाते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग पर बल देने के लिए यहां प्रदर्शन किया।
यह प्रदर्शन दोपहर में शहर के दिल्ली गेट इलाके में मंडलायुक्त कार्यालय के पास हुआ।
एमकेएम के मुख्य संयोजक सतीश वेताल ने कहा,“हाल ही में राज्य के मंत्री और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कुछ साल पहले सरकार को सौंपी गई गायकवाड़ आयोग की रिपोर्ट पर सवाल उठाए थे।’’ उन्होंने कहा कि मंत्री को सरकार से निष्कासित कर दिया जाना चाहिए।
इस बीच, संगठन के संयोजक संजय सावंत ने कहा कि जालना के सश्ती पिंपलगांव में मराठा आरक्षण के लिए प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समर्थन देने के वास्ते एमकेएम एक फरवरी को सश्ती पिंपालगांव से औरंगाबाद तक मशाल रैली करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।