पलामू में माओवादियों का सहयोगी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 21, 2020 22:02 IST2020-12-21T22:02:46+5:302020-12-21T22:02:46+5:30

Maoists associate arrested in Palamu | पलामू में माओवादियों का सहयोगी गिरफ्तार

पलामू में माओवादियों का सहयोगी गिरफ्तार

मेदिनीनगर, 21 दिसम्बर मेदिनीनगर में रविवार को वाहनों की जांच के दौरान माओवादियों के एक मददगार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सोमवार को आरोपी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने उसे चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पलामू जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि माओवादियों के सहयोगी निर्मल भुईयां को रविवार छह सौ ग्राम बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार भुईयां से पूछताछ के दौरान उसकी गतिविधि पुलिस को संदिग्ध लगी और उसे पकड़ लिया गया। बाद में उसकी निशानदेही पर चैनपुर थाना क्षेत्र में कंकारी गांव के गोल्डन खान के घर पर छापामारी में पुलिस ने एक किलोग्राम बारूद बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि निर्मल भुइयां के अन्य सहयोगियों के साथ ही गोल्डन खान की भी तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maoists associate arrested in Palamu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे