पलामू में फरार माओवादी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 4, 2020 00:05 IST2020-11-04T00:05:35+5:302020-11-04T00:05:35+5:30

पलामू में फरार माओवादी गिरफ्तार
मेदिनीनगर, तीन नवम्बर झारखंड के पलामू जिले के पांकी थानान्तर्गत जरकी चौक के पास से मंगलवार को एक फरार माओवादी कृपाल उर्फ रमेश (38) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पिछले चार वर्षों से इस माओवादी की तलाश थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कई आपराधिक मामलों में शामिल माओवादी कृपाल जी उर्फ रमेश एक खुफिया सूचना के आधार पर आज पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
सूत्रों ने बताया कि माओवादी आबुन गांव अपने परिवार से मिलने जा रहा था तभी उसको पुलिस ने दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादी की आधे दर्जन से अधिक नक्सल संबंधी वारदात में तलाश की जा रही थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।