डीडीसी चुनाव में जीतने वाले कई निर्दलीय उम्मीदवारों को एक निश्चित राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए बाध्य किया जा रहा है: नेकां

By भाषा | Updated: December 24, 2020 20:14 IST2020-12-24T20:14:25+5:302020-12-24T20:14:25+5:30

Many independents who have won in the DDC election are being forced to join a certain political party: NC | डीडीसी चुनाव में जीतने वाले कई निर्दलीय उम्मीदवारों को एक निश्चित राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए बाध्य किया जा रहा है: नेकां

डीडीसी चुनाव में जीतने वाले कई निर्दलीय उम्मीदवारों को एक निश्चित राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए बाध्य किया जा रहा है: नेकां

श्रीनगर, 24 दिसंबर जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि डीडीसी चुनाव में जीतने वाले कई निर्दलीय उम्मीदवारों को एक निश्चित राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए बहलाया-फुसलाया जा रहा है और उनको बाध्य किया जा रहा है । नेकां ने राज्य चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि वे चुनाव की शुचिता को बचाने के लिए तेजी से कार्रवाई करें।

राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) के के शर्मा को लिखे पत्र में, नेकां के महासचिव अली मोहम्मद सागर ने उनसे तत्काल और प्रभावी हस्तक्षेप करने की मांग की, ताकि पूरी चुनाव प्रक्रिया व्यर्थ न हो।

सागर ने पत्र में कहा, ''डीडीसी चुनाव 2020 के सफल आयोजन के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं। यदि आप तुरंत हस्तक्षेप नहीं करते हैं, तो पूरी कवायद व्यर्थ हो जाएगी।"

उन्होंने कहा कि पार्टी के संज्ञान में एक बहुत ही परेशान करने वाला मामला सामने आया है कि डीडीसी चुनाव में जीतने वाले कई निर्दलीय उम्मीदवारों को एक निश्चित राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए बाध्य किया जा रहा है और दबाव बनाया जा रहा है।

नेकां ने कहा, "ऐसे दलाल हैं जो खरीद-फरोख्त को प्रोत्साहित कर रहे हैं। उनके साथ जुड़ने के लिए कीमत लगाई जा रही है और धन-बल का खुला प्रदर्शन हो रहा है। कुछ जगहों पर धमकियां और जबरदस्ती से भी काम लिए जा रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि एसईसी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी अलोकतांत्रिक कृत्यों पर ध्यान दिया जाए और इन पर कार्रवाई की जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many independents who have won in the DDC election are being forced to join a certain political party: NC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे