जेसिका लाल की हत्या के दोषी मनु शर्मा ने समय पूर्व रिहाई का अनुरोध किया, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

By भाषा | Updated: November 1, 2019 20:48 IST2019-11-01T20:48:04+5:302019-11-01T20:48:04+5:30

पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा को 1999 में जेसिका लाल की हत्या के मामले में उच्च न्यायालय ने दिसंबर 2006 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

Manu Sharma guilty of killing Jessica Lal requests premature release, court asks government to reply | जेसिका लाल की हत्या के दोषी मनु शर्मा ने समय पूर्व रिहाई का अनुरोध किया, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

मनु शर्मा ने समय पूर्व रिहाई का अनुरोध किया (फाइल फोटो)

Highlightsमनु शर्मा को 1999 में जेसिका लाल की हत्या के मामले में सुनाई गई थी सजामनु शर्मा की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से जवाब देने को कहा

जेसिका लाल हत्याकांड में दोषी करार दिए गए मनु शर्मा ने समय से पूर्व रिहाई का अनुरोध किया है। मनु शर्मा इस मामले में 17 साल कारावास की सजा काट चुका है। शर्मा की याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार से जवाब देने को कहा।

न्यायमूर्ति मनमोहन और न्यायमूर्ति संगीता ढींगरा सहगल की पीठ ने दिल्ली सरकार से कहा कि वह शर्मा की याचिका पर अपना जवाब दायर करे। दंड समीक्षा बोर्ड (एसआरबी) ने शर्मा की रिहाई के अनुरोध को 19 जुलाई को ठुकरा दिया था।

शर्मा ने अदालत में याचिका दायर कर इसे चुनौती दी है। अदालत ने मामले की आगे की सुनवाई के लिए 16 दिसंबर की तारीख तय की है। शर्मा की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने उच्च न्यायालय के उस आदेश के आधार पर शर्मा की रिहाई का अनुरोध किया जिसमें तंदूर हत्याकांड के दोषी सुशील शर्मा को समय पूर्व रिहा किया गया था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा को 1999 में जेसिका लाल की हत्या के मामले में उच्च न्यायालय ने दिसंबर 2006 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

Web Title: Manu Sharma guilty of killing Jessica Lal requests premature release, court asks government to reply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे