हार के बाद मनोज तिवारी ने केजरीवाल को दी बधाई, कांग्रेस पर किया तंज- 'वह पार्टी लुप्त प्राणी हो गई है'

By भाषा | Published: February 11, 2020 06:24 PM2020-02-11T18:24:33+5:302020-02-11T18:24:33+5:30

manoj tiwari congratulate Arvind Kejriwal for Delhi Assembly Election 2020 win | हार के बाद मनोज तिवारी ने केजरीवाल को दी बधाई, कांग्रेस पर किया तंज- 'वह पार्टी लुप्त प्राणी हो गई है'

हार के बाद मनोज तिवारी ने केजरीवाल को दी बधाई, कांग्रेस पर किया तंज- 'वह पार्टी लुप्त प्राणी हो गई है'

Highlightsतिवारी ने कहा कि भाजपा को उम्मीद है कि राष्ट्रीय राजधानी में आरोप-प्रत्यारोप का खेल कम और काम ज्यादा होगा।दिल्ली ने सोच समझकर जनादेश दिया होगा। हमारा मत प्रतिशत 32 फीसद से बढ़कर 38 फीसद हो गया- मनोज तिवारी

दिल्ली भाजपा के प्रमुख मनोज तिवारी ने मंगलवार को कहा कि पार्टी इस बात की समीक्षा करेगी कि वह अपनी उम्मीदों को हासिल करने में क्यों विफल रही। हालांकि उन्हें इस बात में नैतिक जीत नजर आई कि पार्टी का मत प्रतिशत 2015 की तुलना में बढ़ गया है। मनोज तिवारी ने कहा कांग्रेस पर तंज करते हुए कह कि उस पार्टी के बारे में क्या बात करना जो  लुप्त प्राणी हो चुकी है।
 

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ दिल्ली ने सोच समझकर जनादेश दिया होगा। हमारा मत प्रतिशत 32 फीसद से बढ़कर 38 फीसद हो गया। दिल्ली ने हमें खारिज नहीं किया। हमारे मत प्रतिशत में वृद्धि हमारे लिए एक अच्छा संकेत है।’’

तिवारी ने कहा कि भाजपा को उम्मीद है कि राष्ट्रीय राजधानी में आरोप-प्रत्यारोप का खेल कम और काम ज्यादा होगा। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर बधाई दी। पटपड़गंज विधानसभा सीट जीतने के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया।

तिवारी ने कहा, ‘‘हमने विकास की राजनीति की, न कि घृणा की। हम शाहीन बाग में सड़क अवरुद्ध किए जाने के खिलाफ हैं जैसा कि हम पहले थे।’’ 

Web Title: manoj tiwari congratulate Arvind Kejriwal for Delhi Assembly Election 2020 win

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे