मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर किया हमला, बोले- "नोट पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर वाली बात गुजरात चुनाव के लिए नया हथकंडा है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 26, 2022 01:49 PM2022-10-26T13:49:37+5:302022-10-26T13:53:15+5:30

दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रमुख और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके द्वारा भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर छापे जाने की मांग पूरी तरह से ढकोसला है और यह बयान गुजरात चुनाव में लाभ पाने के लिए दिया गया है।

Manoj Tiwari attacked Arvind Kejriwal's statement, said - "The talk of Lakshmi-Ganesh's picture on the note is a new tactic for Gujarat elections" | मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर किया हमला, बोले- "नोट पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर वाली बात गुजरात चुनाव के लिए नया हथकंडा है"

फाइल फोटो

Highlightsमनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल द्वारा नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापे जाने की बात को ढोंग बतायामनोज तिवारी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात चुनाव को लेकर चुनावी स्टंट कर रहे हैं'आप' हिंदू विरोधी पार्टी है और उसके विधायक-मंत्री हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते रहते हैं

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी दिल्ली राज्य के पूर्व प्रमुख और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि वो गुजरात चुनाव को लेकर चुनावी स्टंट कर रहे हैं। मनोज तिवारी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर छापे जाने की मांग ढकोसला है, दरअसल आम आदमी पार्टी पूरी तरह से हिंदू विरोधी है और उसके विधायक-मंत्री हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते रहते हैं।

मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल के दिये बयान पर तीखा हमला करते हुए कहा, "उनके (आप) मंत्री, पार्टी के गुजरात प्रमुख और अन्य नेताओं ने हिंदू देवताओं को गाली दी है और बहुत कुछ कहा है और उसके बाद भी वो पार्टी में हैं। वे (गुजरात) चुनाव में अपना चेहरा बचाने के लिए नए हथकंडे अपना रहे हैं। राम मंदिर पर आपत्ति करने वालों ने नया मुखौटा लगा लिया है।"

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भारत सरकार से नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ धन और भाग्य के प्रतीक लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर छापने की मांग की है। केजरीवाल ने अपने बयान में इंडोनेशिया का हलावा देते हुए कहा कि जब वो अपनी करेंसी पर हमारे देवी-देवताओं की तस्वीर प्रकाशित कर सकते हैं तो भला भारत सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि वो अपनी मांग के संबंध में जल्द ही भारत सरकार को चिट्ठी लिखेंगे और उनसे मांग करेंगे कि भविष्य में छपने वाली करेंसी पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ-साथ देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर भी छापें। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जैसे ही यह बयान दिया। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि वो गुजरात चुनवा में लाभ लेने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।

Web Title: Manoj Tiwari attacked Arvind Kejriwal's statement, said - "The talk of Lakshmi-Ganesh's picture on the note is a new tactic for Gujarat elections"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे