गोवा के सिसासी हालात पर बेटे उत्पल ने किया पिता मनोहर पर्रिकर को याद, कहा- निश्चित तौर यह रास्ता वो नहीं है जो मेरे पिता ने... 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 11, 2019 04:38 PM2019-07-11T16:38:19+5:302019-07-11T16:47:48+5:30

गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता चन्द्रकांत कावलेकर समेत कांग्रेस के दस विधायकों के साथ आए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ऐलान किया कि कांग्रेस विधायक दल के दो तिहाई सदस्यों के समूह का भाजपा में विलय हो गया है।

manohar parrikar son says my father path of politics ended oN 17th march BJP taken different direction | गोवा के सिसासी हालात पर बेटे उत्पल ने किया पिता मनोहर पर्रिकर को याद, कहा- निश्चित तौर यह रास्ता वो नहीं है जो मेरे पिता ने... 

गोवा के सिसासी हालात पर बेटे उत्पल ने किया पिता मनोहर पर्रिकर को याद, कहा- निश्चित तौर यह रास्ता वो नहीं है जो मेरे पिता ने... 

Highlightsदिल्ली में गोवा सीएम प्रमोद सावंत बीजेपी में शामिल हुए 10 में से 2 कांग्रेस विधायकों के साथ संसद पहुंचे। कांग्रेस 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।

गोवा में कांग्रेस के दो-तिहाई (15 में से 10) विधायकों के एक समूह का बुधवार को सत्तारूढ भाजपा में विलय हो गया। अब 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 27 विधायक हो गए हैं। कांग्रेस 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। अब उसके विधायकों की संख्या पांच रह गई है। इस मामले पर 11 जुलाई को गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने बयान दिया है। 

उत्पल पर्रिकर ने कहा, निश्चित तौर यह रास्ता उस रास्ते से अलग है जो मेरे पिता ने चुना था। 17 मार्च को जब मेरे पिता का देहांत हुआ था तभी मैं समझ गया था कि उस रास्ते का अंत हो गया है। लेकिन गोवावासियों ने भी इसे देखा और सीखा है। 

दिल्ली में गोवा सीएम प्रमोद सावंत बीजेपी में शामिल हुए 10 में से 2 कांग्रेस विधायकों के साथ संसद पहुंचे। ये विधायक आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे।

गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता चन्द्रकांत कावलेकर समेत कांग्रेस के दस विधायकों के साथ आए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ऐलान किया कि कांग्रेस विधायक दल के दो तिहाई सदस्यों के समूह का भाजपा में विलय हो गया है। दो-तिहाई संख्या... दल-बदल कानून के तहत होने वाली कार्रवाई से बचाने के लिये पर्याप्त है। 

English summary :
Chief Minister Pramod Sawant, who came with ten Congress MLAs including Chandrakant Kavlekar, leader of Opposition in the Goa Assembly, announced that a group of two-thirds of the Congress Legislative Party merged with the BJP.


Web Title: manohar parrikar son says my father path of politics ended oN 17th march BJP taken different direction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे