मनोहर लाल खट्टर ने किया ट्वीट, 'ईवीएम मतलब एवरी वोट फॉर मोदी', फिर कर दिया डिलीट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 17, 2019 15:43 IST2019-10-17T15:43:18+5:302019-10-17T15:43:18+5:30

Manohar Lal Khattar: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले एक ट्वीट में ईवीएम का मतलब बताया, फिर डिलीट किया ट्वीट

Manohar Lal Khattar Tweets EVM Means Every Vote For Modi, Every vote for Manohar Then Delete it | मनोहर लाल खट्टर ने किया ट्वीट, 'ईवीएम मतलब एवरी वोट फॉर मोदी', फिर कर दिया डिलीट

मनोहर लाल खट्टर ने ईवीएम को लेकर किया ट्वीट, फिर किया डिलीट

Highlightsमनोहर लाल खट्टर ने ईवीएम मतलब एवरी वोट फॉर मोदी का किया ट्वीटमनोहर लाल ने इस ट्वीट में ईवीएम मतलब एवरी वोट पर मनोहर भी लिखा, फिर किया डिलीट

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एक ऐसा ट्वीट किया, जिसे उन्होंने बाद में खुद ही डिलीट कर दिया। 

मनोहर लाल ने बुधवार को ट्विटर पर वोटिंग के लिए प्रयोग किए जाने वाले EVM के संक्षिप्त रूप का पूरा अर्थ समझाते हुए लिखा, EVM का मतलब एवरी वोट फॉर मोदी, एवरी वोट फॉर मनोहर (हर वोट मोदी के लिए, हर वोट मनोहर के लिए)

मनोहर लाल खट्टर ने किया ईवीएम का मतलब समझाने वाला ट्वीट, फिर किया डिलीट

मनोहर लाल खट्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर एक वीडियो में ईवीएम का मतलब समझाया, हालांकि इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया। इस वीडियो में मनोहर लाल हरियाणा चुनावों में बीजेपी के लिए 'अबकी बार 75 पार' के नारे के साथ कहते हुए दिखे, 'मशीन का नाम है ईवीएम। इसके संक्षिप्त रूप का विस्तार में मतलब होता है, 'हर वोट मोदी के लिए', लेकिन अगर कोई कहे कि ये संसद नहीं राज्य विधानसभा चुना है, तो ईवीएम का मतलब है 'हर वोट मनोहर के लिए', और इससे फर्क नहीं पड़ता कि वोट मोदीजी को जाता है या मनोहर को, कमल निशान दबाना है।'

ईवीएम (EVM) का पूरा अर्थ होता है इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन, जिसने चुनावी प्रक्रिया को बैलट पेपर से मुक्ति दिलाते हुए आसान और त्वरित बनाने का काम किया है, हालांकि पिछले कुछ सालों से विपक्ष इसके दुरुपयोग का आरोप लगाता रहा है।

90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को होगी, जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी की कोशिश में है।

Web Title: Manohar Lal Khattar Tweets EVM Means Every Vote For Modi, Every vote for Manohar Then Delete it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे