मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, चंडीगढ़ में राज्यपाल को सौंपा त्यागपत्र

By आकाश चौरसिया | Published: March 12, 2024 11:43 AM2024-03-12T11:43:40+5:302024-03-12T11:59:40+5:30

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को इस्तीफा सौंप दिया। माना जा रहा है कि उन्हें पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में करनाल सीट से लड़ा सकती है।

Manohar Lal Khattar resigns from the post of Chief Minister submits resignation letter to Governor in Chandigarh | मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, चंडीगढ़ में राज्यपाल को सौंपा त्यागपत्र

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपाअब नई सरकार को लेकर 12 बजे विधायक दल बैठक में होगा मंथनइस बात की संभावना है कि नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलनी वाली है

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को इस्तीफा सौंप दिया। मनोहर लाल खट्टर के साथ पूरे मंत्रिमंडल ने भी त्यागपत्र सौंपा। माना जा रहा है कि उन्हें पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में करनाल सीट से लड़ा सकती है। अब ऐसे में दोपहर 12 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद ही नई सरकार के गठन को लेकर कुछ तस्वीर सामने आएगी। 

हालांकि, निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने मौजूदा मुख्यमंत्री के इस्तीफे से पहले ही दावा किया था कि जेजीपी और भाजपा के बीच गठबंधन टूटेगा। लेकिन, हम सभी निर्दलीय विधायक एक साथ हैं और मनोहर सराकार का समर्थन करेंगे, इसलिए सरकार पर कोई खतरा नहीं है। 

हरियाणा से निर्दलीय विधायक नयन रावन ने कहा कि वो कल ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिले हैं। उन्होंने कहा कि सभी ने निवर्तमान सीएम मनोहर लाल खट्टर को समर्थन जताया था। उन्होंने ये भी कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी चर्चा की। विधायक ने कहा कि उन्हें ये संकेत मिल चुके थे कि जेजेपी और भाजपा का गठबंधन टूटने जा रहा है। 

नयन लाल रावत ने प्रिथला से साल 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और वो यहां से जीते भी थे। दूसरे निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंडर ने कहा कि हम सभी भाजपा नीत सरकार का समर्थन कर रहे हैं। 

हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा ने भी दावा किया कि भाजपा और जेजेपी के गठबंधन टूट जाने के बावजूद भी 10 की 10 लोकसभा सीटें अपने दम पर भाजपा जीत सकती है। 

Web Title: Manohar Lal Khattar resigns from the post of Chief Minister submits resignation letter to Governor in Chandigarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे