हरियाणा LIVE: हुड्डा ने JJP-बीजेपी गठबंधन को बताया फर्जी, कहा-जेजेपी के लोगों ने जनादेश का अनादर किया
LIVE
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 27, 2019 14:47 IST2019-10-27T08:22:26+5:302019-10-27T14:47:08+5:30
Khattar oath taking ceremony Live news updates in Hindi: हरियाणा राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा। दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।

हरियाणा LIVE: हुड्डा ने JJP-बीजेपी गठबंधन को बताया फर्जी, कहा-जेजेपी के लोगों ने जनादेश का अनादर किया
हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शनिवार को मनोहर लाल खट्टर को प्रदेश में अगली सरकार बनाने का न्यौता दिया है। इससे पहले भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद खट्टर ने जेजेपी और सात निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ प्रदेश में सरकार गठन का दावा पेश किया था। खट्टर ने बताया कि 57 विधायकों, जिनमें भाजपा के 40, जजपा के 10 और सात निर्दलीय विधायक शामिल हैं, के समर्थन के साथ सरकार गठन के लिये राज्यपाल के समक्ष दावा पेश किया।
हरियाणा की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की सभी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ...
LIVE
27 Oct, 19 : 02:47 PM
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने JJP-बीजेपी गठबंधन को बताया फर्जी, कहा-जेजेपी के लोगों ने जनादेश का अनादर किया
BS Hooda, Congress: Alliance has been forged in manner of 'vote kisi ki, support kisi ko'. This govt is based on selfishness. JJP disrespected people's mandate. We had less time after changes in our org.Had the changes been made earlier, results would've been different. #Haryanapic.twitter.com/4NLDRfJOGH
— ANI (@ANI) October 27, 2019
27 Oct, 19 : 02:25 PM
मनोहर लाल खट्टर ने सीएम और दुष्यंत चौटाला ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली
मनोहर लाल खट्टर ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ उप-मुख्यमंत्री के लिए दुष्यंत चौटाला ने भी शपथ ग्रहण की।
Chandigarh: Manohar Lal Khattar takes oath as the Chief Minister of Haryana, at the Raj Bhawan. #HaryanaAssemblyPollspic.twitter.com/SBqHELyaAk
— ANI (@ANI) October 27, 2019
27 Oct, 19 : 02:20 PM
शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे खट्टर और दुष्यंत, जेपी नड्डा भी हैं मौजूद
Chandigarh: BJP's Manohar Lal Khattar and JJP's Dushyant Chautala arrive on the stage at the Raj Bhavan. BJP national working president JP Nadda is also with them. #HaryanaAssemblyPollspic.twitter.com/MSN2P8zuGS
— ANI (@ANI) October 27, 2019
27 Oct, 19 : 02:11 PM
शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे अजट चौटाला
हरियाणा राजभवन में कई विशेष ममेहमान पहुंच चुके हैं। इसमें जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला भी शामिल हैं। थोड़ी देर में सीएम, डिप्टी सीएम समेत 6 मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे।
Haryana: Shiromani Akali Dal patron Parkash Singh Badal and party leader Sukhbir Singh Badal arrive at the Raj Bhawan in Chandigarh ahead of the swearing-in ceremony of the Chief Minister and Deputy Chief Minister of the state. Other leaders are also present. pic.twitter.com/6j5o6k57sq
— ANI (@ANI) October 27, 2019
27 Oct, 19 : 01:57 PM
कांग्रेस संख्या नहीं जुटा सकी-जेजेपी
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा, कल तक वे (कांग्रेस) कह रहे थे कि यह (BJP-JJP गठबंधन) लोगों के जनादेश के खिलाफ है। हम उनके खिलाफ भी जीतकर आए हैं। कांग्रेस संख्या नहीं जुटा सकी। 'मजबूर थी मज़बूत नहीं'
Digvijay Chautala, Jannayak Janta Party (JJP): Until yesterday they (Congress) were saying that it (BJP-JJP alliance) is against people's mandate. We have come after winning against them too. Congress could not gather the numbers. 'Majboor thi mazboot nahi'. #Haryanapic.twitter.com/JCkuBnUlYe
— ANI (@ANI) October 27, 2019
27 Oct, 19 : 01:27 PM
खट्टर के शपथ ग्रहण समारोह में नड्डा, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने की उम्मीद
हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। पार्टी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि भाजपा के कुछ सांसद भी हरियाणा राजभवन में रविवार दोपहर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता दुष्यंत चौटाला भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और उनके पिता अजय चौटाला एवं मां नैना चौटाला के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।
27 Oct, 19 : 12:28 PM
दुष्यंत बच्चे की तरह हैंः रंजीत सिंह चौटाला
दुष्यंत के ग्रांड अंकल रंजीत सिंह चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला बच्चे की तरह हैं। बीजेपी सरकार को उन्होंने बिना शर्त समर्थन दिया है।
27 Oct, 19 : 08:32 AM
तिहाड़ से बाहर निकले अजय चौटाला, बेटे दुष्यंत के शपथग्रहण समारोह में होंगे शामिल
Delhi: Jannayak Janata Party Chief Dushyant Chautala's father Ajay Chautala released from Tihar Jail after been granted furlough of 14 days. Ajay Chautala says,"Dushyant has established the organisation in just 11 months." pic.twitter.com/PHgbngUkXF
— ANI (@ANI) October 27, 2019
27 Oct, 19 : 08:25 AM
खट्टर सरकार के संभावित मंत्री
भाजपा के छह बार से विधायक अनिल विज, बनवारी लाल, सीमा त्रिखा और जेजेपी के राम कुमार गौतम और ईश्वर सिंह को नयी सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा नीत गठबंधन सरकार को समर्थन दे रहे सात निर्दलीय में से कुछ विधायक और दिवंगत देवी लाल के बेटे रंजीत सिंह चौटाला भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं। नई सरकार दिवाली के दिन शपथ लेगी। खट्टर के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में भाजपा के वरिष्ठ नेता विज स्वास्थ्य मंत्री थे और वह छठी बार अंबाला कैंट सीट से निर्वाचित हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक भाजपा विधायक महिपाल ढांढा, घनश्याम सर्राफ, कमल गुप्ता, सुभाष सुधा और दीपक मंगल भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं।