मनमोहन सिंह ने कहा- केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग से ही जीत सकते हैं कोरोना की जंग, लॉकडाउन पर दिया ये बयान

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 23, 2020 12:04 IST2020-04-23T12:04:11+5:302020-04-23T12:04:11+5:30

कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर सौहार्द बिगाड़ने के भी आरोप लगाए हैं। सोनिया गांधी ने कहा, जिस वक्त देश कोरोना से लड़ रहा है, बीजेपी नफरत का वायरस फैला रही है।

Manmohan Singh CWC Meeting says Cooperation between Centre & states key success fight against COVID19 | मनमोहन सिंह ने कहा- केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग से ही जीत सकते हैं कोरोना की जंग, लॉकडाउन पर दिया ये बयान

Manmohan Singh (File Photo)

Highlightsसोनिया गांधी ने CWC की बैठक में कहा है कि गरीब मजदूरों के खाते में सरकार को साढ़े सात-सात हजार रुपये भेजने चाहिए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई तब तक नहीं जीत पाएंगे जब तक केंद्र राज्यों को वित्तीय सहायता मुहैया नहीं कराएगा। 

नई दिल्ली:  पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कहा, लॉकडाउन की सफलता अंतत: कोविड-19 से निपटने की हमारी क्षमता से परखी जाएगी। मनमोहन सिंह ने कहा, कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग सफलता के लिए अहम है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा, कोरोना वायरस का पिछले तीन हफ्तों में चिंताजनक रूप से प्रसार बढ़ा है और उसकी गति तेज हुई है। सोनिया गांधी ने कहा, हमारी सामाजिक समरसता को गंभीर क्षति पहुंच रही है; यह हर भारतीय के लिए चिंता की बात है। 

सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कहा है कि देश के गरीब मजदूरों के खाते में सरकार को साढ़े सात-सात हजार रुपये भेजने चाहिए। 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई तब तक नहीं जीत पाएंगे जब तक केंद्र राज्यों को वित्तीय सहायता मुहैया नहीं कराएगा। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर केंद्र सरकार कोविड-19 से निपटने में राज्यों की वित्तीय मदद के लिए आगे नहीं आती तो राज्य कमजोर पड़ जाएंगे। 

Web Title: Manmohan Singh CWC Meeting says Cooperation between Centre & states key success fight against COVID19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे