केंद्र के अध्यादेश को लेकर सिसोदिया का कटाक्ष, कहा- पीएम मोदी अहंकारी हो गए हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 23, 2023 17:20 IST2023-05-23T17:20:36+5:302023-05-23T17:20:53+5:30

मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में नौकरशाहों के तबादले पर केंद्र के अध्यादेश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

Manish Sisodia's dig over ordinance on services in Delhi | केंद्र के अध्यादेश को लेकर सिसोदिया का कटाक्ष, कहा- पीएम मोदी अहंकारी हो गए हैं

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में नौकरशाहों के तबादले पर केंद्र के अध्यादेश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उन्हें अहंकारी बताया। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा, "मोदी जी इतने अहंकारी हो गए हैं कि लोकतंत्र को भी नहीं मानते...केजरीवाल जी के काम को देखकर...अहंकारी हो गए हैं।"

केंद्र ने 19 मई को दिल्ली में सेवाओं पर सत्ता को बहाल करने के लिए एक अध्यादेश जारी किया। अध्यादेश ने एलजी की स्थिति को मजबूत किया, जिससे उन्हें नौकरशाहों के स्थानांतरण और पोस्टिंग से संबंधित मामलों को तय करने में पूर्ण विवेक से कार्य करने की अनुमति मिली। यह अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग के लिए एक राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण और एक लोक सेवा आयोग बनाने का भी प्रावधान करता है।

आप के कई नेताओं ने अध्यादेश को लेकर केंद्र पर जमकर निशाना साधा है, इस कदम को बेईमानी और विश्वासघात का कार्य बताया है। इस बीच दिल्ली की अदालत ने आबकारी नीति मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एक जून तक बढ़ा दी। 

अदालत ने जेल अधीक्षक को सिसोदिया के अनुरोध पर विचार करने का निर्देश दिया कि उन्हें पढ़ाई के लिए कुर्सी और मेज मुहैया कराई जाए और उन्हें अपने वकील के साथ कानूनी बैठक करने की भी अनुमति दी।

Web Title: Manish Sisodia's dig over ordinance on services in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे