मनीष सिसोदिया से आज सीबीआई की पूछताछ, घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, केजरीवाल बोले- गिरफ्तार कर सकती है जांच एजेंसी

By विनीत कुमार | Published: February 26, 2023 09:17 AM2023-02-26T09:17:16+5:302023-02-26T09:41:01+5:30

सीबीआई की ओर से आज पूछताछ से पहले दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया से आज सीबीआी दूसरी बार पूछताछ करेगी।

Manish Sisodia to be questioned by CBI today, in liquor policy case, Arvind Kejriwal claims his deputy may be arrested | मनीष सिसोदिया से आज सीबीआई की पूछताछ, घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, केजरीवाल बोले- गिरफ्तार कर सकती है जांच एजेंसी

मनीष सिसोदिया से सीबीआई आज करेगी पूछताछ (फाइल फोटो)

Highlightsआबकारी नीति मामले में सीबीआई के सवालों का सामना करने के लिए आज पेश होंगे मनीष सिसोदिया।ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सिसोदिया को सीबीआई गिरफ्तार भी कर सकती है।इससे पहले सिसोदिया से सीबीआई ने पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की थी।

नई दिल्ली: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आज सीबीआई आबकारी नीति मामले में पूछताछ करने वाली है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि सिसोदिया जांच में पूरा सहयोग करेंगे और जोर देकर कहा कि यह एक 'कट्टर ईमानदार' पार्टी है। दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आशंका जताई है कि सिसोदिया को सीबीआई गिरफ्तार कर सकती है। इस बीच रविवार सुबह से दिल्ली में सिसोदिया के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।


न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंकाओं के बीच सीबीआई ने उनके लिए सवालों का एक विस्तृत सेट तैयार किया है। दिल्ली मंत्रिमंडल में वित्त विभाग संभाल रहे सिसोदिया को पिछले रविवार को तलब किया गया था। लेकिन, उन्होंने चल रही बजट कवायद का हवाला देते हुए अपनी पूछताछ टालने की मांग की थी, जिसके बाद जांच एजेंसी ने उन्हें 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था।

बदला लेने के लिए सीबीआई का हो रहा इस्तेमाल: सिसोदिया

आप विधायक आतिशी ने शनिवार को पत्रकारों से कहा था, 'मनीष सिसोदिया सीबीआई जांच के लिए जाएंगे और उनका पूरा सहयोग करेंगे। पिछले आठ से 10 साल में आप नेताओं के खिलाफ लगभग 150 से 200 मामले दर्ज किए गए हैं। लेकिन वे (केंद्र) हमारे नेताओं के खिलाफ एक पैसा का भी भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है।' 

वहीं, सिसोदिया ने आशंका व्यक्त की है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​उन्हें गिरफ्तार कर सकती हैं। उन्होंने आरोप लगाया था, 'वे (केंद्र) बदला लेने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि वे मुझे गिरफ्तार करवाकर ऐसा करेंगे।'

केजरीवाल का दावा- गिरफ्तार किए जाएंगे सिसोदिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दावा किया था कि उनके सूत्रों ने पुष्टि की है कि सीबीआई रविवार को उनके डिप्टी को गिरफ्तार करेगी। केजरीवाल ने कहा, 'सीबीआई ने पूछताछ के लिए मनीष सिसोदिया को बुलाया है। हमारे सूत्र कह रहे हैं कि उन्हें रविवार को गिरफ्तार किया जाएगा...यह बहुत दुखद है।'

दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सिसोदिया की सराहना करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'मनीष वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने आजादी के 75 साल बाद इस देश के गरीब लोगों को उम्मीद दी है कि उनके बच्चों का भी भविष्य अच्छा हो सकता है। आज दिल्ली में गरीब के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और वकील बन रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने उन्हें बहुत उम्मीद दी है।'

बता दें कि सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी, जिसके एक महीने पहले सीबीआई ने सात लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। सीबीआई सिसोदिया से आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं, शराब कारोबारियों के साथ उनके कथित संबंधों और गवाहों के बयानों में किये गये दावों के बारे में पूछताछ करेगी। 

सामने आई जानकारी के अनुसार सिसोदिया के करीबी सहयोगी दिनेश अरोड़ा के इकबालिया बयानों और 'साउथ लॉबी' के कथित सदस्यों से पूछताछ से हासिल हुई सूचना के आधार पर सीबीआई ने आप नेता के लिए एक विस्तृत प्रश्नावली तैयार की है। 'साउथ लॉबी' राजनेताओं और शराब कारोबारियों की एक मंडली है, जिन्होंने आबकारी नीति कथित तौर पर अपने पक्ष में कर ली थी। यह आरोप है कि शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने की दिल्ली सरकार की नीति कुछ खास 'डीलर' के पक्ष में थी, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी। हालांकि, आप ने इन आरोपों को खंडन किया है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Manish Sisodia to be questioned by CBI today, in liquor policy case, Arvind Kejriwal claims his deputy may be arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे