थप्पड़ कांड पर मनीष सिसोदिया ने कहा- शर्म करो मोदी जी, अरविंद केजरीवाल शेर का बच्चा है, कायरों से नहीं डरता

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: May 5, 2019 01:43 IST2019-05-05T01:43:55+5:302019-05-05T01:43:55+5:30

Lok Sabha Elections 2019, Arvind Kejriwal Slap Case: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीएम पर हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कसूरवार ठहराया। सिसोदिया ने लोगों को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल को शेर का बच्चा और बीजेपी वालों को कायर करार दिया।

Manish Sisodia Slams PM Narendra Modi in Slap Case, Says Arvind Kejriwal is Son of Lion | थप्पड़ कांड पर मनीष सिसोदिया ने कहा- शर्म करो मोदी जी, अरविंद केजरीवाल शेर का बच्चा है, कायरों से नहीं डरता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को घेरा।

Highlightsपश्चिमी दिल्ली में सीएम केजरीवाल को एक शख्स ने थप्पड़ मारा, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को घेरा।मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी और बीजेपी को घेरते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल वो शेर का बच्चा है जो कायरों से नहीं डरता है।

Lok Sabha Elections 2019, Arvind Kejriwal Slap Case: लोकसभा चुनाव के चलते अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने हमला कर दिया। सीएम केजरीवाल को सुरेश नाम के शख्स ने उस वक्त थप्पड़ जड़ दिया जब वह शनिवार (4 मई) को पश्चिमी दिल्ली में रोड शो कर रहे थे। सीएम केजरीवाल पर हमले की यह घटना वीडियो में कैद हो गई और आप कार्यकर्ताओं मे शख्स की पिटाई कर दी।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीएम पर हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कसूरवार ठहराया। सिसोदिया ने लोगों को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल को शेर का बच्चा और बीजेपी वालों को कायर करार दिया।

सिसोदिया ने कहा, ''दिल्ली में माहौल है कि आम आदमी पार्टी सातों की सातों सीटें जीत रही है। इससे बौखला के आज इन्होंने अरविंद केजरीवाल पर हमला कराया है भाईयों। अरविंद जी रोड शो लेकर चल रहे थे। एक आदमी जीप पे चढ़के उन पर हमला करके आया है। मैं कहता हूं शर्म करो नरेंद्र मोदी जी.. अगर हिम्मत हैं तो दिल्ली की जनता का दिल जीतकर दिखाओ.. ये चांटे और थप्पड़ से हम नहीं डरने वाले हैं।''

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, ''अरविंद केजरीवाल वो शेर का बच्चा है जो तुम्हारे इन छोटे-छोटे चिरकुटियों से नहीं डरता है। कायरों, अगर हिम्मत है तो जनता के लिए काम करके चुनाव लड़ो न.. इस तरह से चुनाव लड़ोगे? कहीं थप्पड़ चलाते हो.. कहीं कुछ इस तरह की कायरों वाली हरकत करते हो.. तो भाईयों और बहनों आज में कहना चाहता हूं कि 12 तारीख को इन कायरों को भगा देना यहां से..

..और झाड़ू के वोट लगाना सारे के सारे लोग मिलके.. यहां जितने लोग आए हैं, मुझे पता है कि सब झाड़ु वाले हैं। तभी इतनी देर से बैठे हैं लेकिन हमारी और आपकी सबकी जिम्मेदारी है कि 12 तारीख तक अपने गली-मुहल्ले में एक भी वोट ऐसा नहीं छोड़ना जो भारतीय जनता पार्टी को जा रहा हो या कांग्रेस को जा रहा हो।''

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कहा, ''हमलावर सुरेश आम आदमी पार्टी का समर्थक रहा है और पार्टी की रैलियों और बैठकों को आयोजित किया करता था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि आप नेताओं के व्यवहार के कारण उसका मोहभंग हो गया। सशस्त्र बलों को लेकर पार्टी में अविश्वास को देखते हुए वह नाराज था।''

Web Title: Manish Sisodia Slams PM Narendra Modi in Slap Case, Says Arvind Kejriwal is Son of Lion



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi.