मनीष सिसोदिया का भाजपा पर हमला, बोले- 'दिल्ली में फर्जी जांच और रेड गुजरात डर के कारण है, सत्ता जाने का खौफ सता रहा है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 7, 2022 21:15 IST2022-10-07T21:10:12+5:302022-10-07T21:15:30+5:30

गुजरात के चुनाव प्रचार में लगे हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि गुजरात की जनता भाजपा के बीते 27 साल के कुशासन से तंग आ चुकी है और होने वाले चुनाव में उसके खिलाफ वोट देकर अपने गुस्से को जाहिर करेगी।

Manish Sisodia again attacked BJP, said- 'The reason for fake investigation and raid in Delhi is BJP's fear of Gujarat' | मनीष सिसोदिया का भाजपा पर हमला, बोले- 'दिल्ली में फर्जी जांच और रेड गुजरात डर के कारण है, सत्ता जाने का खौफ सता रहा है'

फाइल फोटो

Highlightsमनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को गुजरात में सत्ता जाने का खौफ बेहद बुरी तरह से सता रहा हैइसलिए भाजपा सीबीआई के फर्जी जांच और रेड से 'आप' सरकार को परेशान कर रही हैगुजरात की जनता भाजपा के 27 साल के कुशासन से तंग है और इस बार उसके खिलाफ वोट करेगी

अहमदाबाद: देश की राजधानी दिल्ली में नई शराब नीति को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निशाने पर चल रहे केजरीवाल सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गुजरात में भाजपा की शासन प्रणाली पर जमकर निशाना साधा है। आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए जमकर प्रचार में लगे मनीष सिसोदिया का दावा है कि गुजरात की जनता भाजपा के बीते 27 साल के कुशासन से तंग आ चुकी है और होने वाले चुनाव में उसके खिलाफ वोट देकर अपने गुस्से को जाहिर करेगी।

इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि भाजपा को गुजरात में सत्ता जाने का खौफ बेहद बुरी तरह से सता रहा है। इस कारण वो फर्जी जांच और रेड से 'आप' को परेशान कर रही है।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गुजरात चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा बनाये गये एक वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, "भाजपा के डर और दिल्ली में सारी फर्जी जांच व रेड का कारण ये है। गुजरात में परिवर्तन की मांग की गूंज रोज बढ़ती जा रही है। भाजपा को उनके 27 साल के कुशासन का जवाब दिसंबर में जरूर मिलेगा।"

वहीं आप द्वारा ट्विटर पर साझा किये गये वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "गुजरात के लोगों की दिल की बातें सुनिए। मोदी सरकार ने केवल एक काम किया है, हिंदू मुस्लिम को लड़ाओ और महंगाई बढ़ाओ! परिवर्तन चाहिए, केजरीवाल चाहिए। एक बार मौक़ा देना चाहिए। गुजरात में भ्रष्टाचार बहुत है, कहीं भी जाओ, बिना रिश्वत काम नहीं होता।”

मालूम हो कि पंजाब के बाद अब गुजरात में भी आम आदमी पार्टी अपने पैर फैलाने की कोशिश कर रही है। अपने इसी प्रयास में लगे हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने सबसे भरोसेमंद मनीष सिसोदिया के साथ भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाने में पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में केजरीवाल की सरकार लगातार सीबीआई की पड़ताल से गुजर रही है।

दिल्ली के एलजी की शिकायत पर सीबीआई ने नई आबकारी नीति में कई खामियों को उजागर करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें से कुछ लोग तो सलाखों के पीछे भी पहुंच चुके हैं।

वही केजरीवाल सरकार इस मामले को पूरी तरह से फर्जी बताते हुए आरोप लगा रही है कि केंद्र के इशारे पर सीबीआई उनके खिलाफ आरोप दर्ज कर रही है ताकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को गुजरात चुनाव से दूर रखा जा सके।

Web Title: Manish Sisodia again attacked BJP, said- 'The reason for fake investigation and raid in Delhi is BJP's fear of Gujarat'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे