मनीष सिसोदिया का भाजपा पर हमला, बोले- 'दिल्ली में फर्जी जांच और रेड गुजरात डर के कारण है, सत्ता जाने का खौफ सता रहा है'
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 7, 2022 21:15 IST2022-10-07T21:10:12+5:302022-10-07T21:15:30+5:30
गुजरात के चुनाव प्रचार में लगे हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि गुजरात की जनता भाजपा के बीते 27 साल के कुशासन से तंग आ चुकी है और होने वाले चुनाव में उसके खिलाफ वोट देकर अपने गुस्से को जाहिर करेगी।

फाइल फोटो
अहमदाबाद: देश की राजधानी दिल्ली में नई शराब नीति को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निशाने पर चल रहे केजरीवाल सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गुजरात में भाजपा की शासन प्रणाली पर जमकर निशाना साधा है। आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए जमकर प्रचार में लगे मनीष सिसोदिया का दावा है कि गुजरात की जनता भाजपा के बीते 27 साल के कुशासन से तंग आ चुकी है और होने वाले चुनाव में उसके खिलाफ वोट देकर अपने गुस्से को जाहिर करेगी।
इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि भाजपा को गुजरात में सत्ता जाने का खौफ बेहद बुरी तरह से सता रहा है। इस कारण वो फर्जी जांच और रेड से 'आप' को परेशान कर रही है।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गुजरात चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा बनाये गये एक वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, "भाजपा के डर और दिल्ली में सारी फर्जी जांच व रेड का कारण ये है। गुजरात में परिवर्तन की मांग की गूंज रोज बढ़ती जा रही है। भाजपा को उनके 27 साल के कुशासन का जवाब दिसंबर में जरूर मिलेगा।"
भाजपा के डर और दिल्ली में सारी फ़र्जी जाँच व रेड का कारण ये है..
— Manish Sisodia (@msisodia) October 7, 2022
गुजरात में परिवर्तन की माँग की गूंज रोज़ बढ़ती जा रही है। भाजपा को उनके 27 साल के कुशासन का जवाब दिसंबर में ज़रूर मिलेगा.. https://t.co/z9mw981b05
वहीं आप द्वारा ट्विटर पर साझा किये गये वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "गुजरात के लोगों की दिल की बातें सुनिए। मोदी सरकार ने केवल एक काम किया है, हिंदू मुस्लिम को लड़ाओ और महंगाई बढ़ाओ! परिवर्तन चाहिए, केजरीवाल चाहिए। एक बार मौक़ा देना चाहिए। गुजरात में भ्रष्टाचार बहुत है, कहीं भी जाओ, बिना रिश्वत काम नहीं होता।”
मालूम हो कि पंजाब के बाद अब गुजरात में भी आम आदमी पार्टी अपने पैर फैलाने की कोशिश कर रही है। अपने इसी प्रयास में लगे हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने सबसे भरोसेमंद मनीष सिसोदिया के साथ भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाने में पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में केजरीवाल की सरकार लगातार सीबीआई की पड़ताल से गुजर रही है।
दिल्ली के एलजी की शिकायत पर सीबीआई ने नई आबकारी नीति में कई खामियों को उजागर करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें से कुछ लोग तो सलाखों के पीछे भी पहुंच चुके हैं।
वही केजरीवाल सरकार इस मामले को पूरी तरह से फर्जी बताते हुए आरोप लगा रही है कि केंद्र के इशारे पर सीबीआई उनके खिलाफ आरोप दर्ज कर रही है ताकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को गुजरात चुनाव से दूर रखा जा सके।