मदुरै की अदालत ने मनीष कश्यप को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, यूट्यूबर के वकील ने जमानत के लिए रखी ये दलील

By भाषा | Published: March 31, 2023 10:42 AM2023-03-31T10:42:43+5:302023-03-31T10:56:11+5:30

मिलनाडु सरकार ने कहा कि कश्यप के फर्जी वीडियो ने लोगों के बीच शांति और भाईचारे की भावना को नुकसान पहुंचाया। सरकार ने कहा कि पुलिस कश्यप को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करेगी, तभी मामले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता का पता चल पाएगा।

Manish Kashyap in Madurai police custody for 3 days in fake video case migrant laborers | मदुरै की अदालत ने मनीष कश्यप को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, यूट्यूबर के वकील ने जमानत के लिए रखी ये दलील

मदुरै की अदालत ने मनीष कश्यप को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, यूट्यूबर के वकील ने जमानत के लिए रखी ये दलील

Highlightsमनीष कश्यप को मदुरै की एक अदालत ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। कश्यप को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया था। मनीष कश्यप के वकील ने कहा कि मुवक्किल के खिलाफ बिहार, मदुरै और तिरुपुर में समान अपराध में मामले दर्ज किए गए हैं, इसलिए जमानत दी जानी चाहिए।

मदुरैः तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हमले के फर्जी वीडियो साझा करने के आरोप में गिरफ्तार बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को मदुरै की एक अदालत ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। कश्यप को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया था। मदुरै पुलिस की अपराध शाखा ने कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसके बाद एक विशेष पुलिस दल ने उसे बिहार से गिरफ्तार किया था।

मनीष कश्यप की तरफ से पेश वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल के खिलाफ अलग-अलग जगहों, जैसे बिहार, मदुरै और तिरुपुर में समान अपराध में मामले दर्ज किए गए हैं। अधिवक्ता ने कहा कि पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दस्तावेज पेश किए बिना कश्यप को गिरफ्तार कर लिया था, लिहाजा उसे जमानत दी जानी चाहिए। अधिवक्ता ने कहा कि कश्यप को जांच के लिए पुलिस हिरासत में सौंपने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

वहीं, तमिलनाडु सरकार ने कहा कि कश्यप के फर्जी वीडियो ने लोगों के बीच शांति और भाईचारे की भावना को नुकसान पहुंचाया। सरकार ने कहा कि पुलिस कश्यप को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करेगी, तभी मामले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता का पता चल पाएगा। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने कश्यप को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। 

Web Title: Manish Kashyap in Madurai police custody for 3 days in fake video case migrant laborers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे