मणिपुर हिंसाः आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए चुराचांदपुर में आज कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई, राज्यपाल ने लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील की

By अनिल शर्मा | Updated: May 7, 2023 08:21 IST2023-05-07T08:14:05+5:302023-05-07T08:21:04+5:30

हिंसा में अब तक हजारों लोग विस्थापित हुए हैं और कम से कम 54 लोगों की मौत हो चुकी है। मणिपुर में जारी हिंसा के बीच राज्य की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने शनिवार को राज्य के लोगों से भाईचारा बनाए रखने और भय एवं असुरक्षा की भावना को दूर करने की अपील की।

manipur Curfew partially relaxed in Churachandpur for few hours today Governor appeals to maintain brotherhood | मणिपुर हिंसाः आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए चुराचांदपुर में आज कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई, राज्यपाल ने लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील की

तस्वीरः ANI

Highlightsहिंसा प्रभावित चुराचांदपुर जिले के लोगों को आवश्यक वस्तुएं खरीदने के कर्फ्यू में रविवार ढील दी गई है। सुबह सुबह 7:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील दी गई है।आदिवासियों और बहुसंख्यक मेइती समुदाय के सदस्यों के बीच हिंसक झड़पों के बाद तीन मई को कर्फ्यू लगा दिया गया था।

इम्फालः हिंसा प्रभावित मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के लोगों को आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए रविवार सुबह सुबह 7:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील दी गई है। ताकि लोग दवा और भोजन जैसी आवश्यक वस्तुएं खरीद सकें।

एक अधिसूचना में कहा गया है कि चुराचांदपुर जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार और राज्य सरकार और विभिन्न हितधारकों के बीच बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया। इसके अनुसार दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत लगाए गए कर्फ्यू में सुबह सात बजे से सुबह 10 बजे तक ढील दी गई। शनिवार को भी अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक दो घंटे की ढील दी गई थी।

मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने शनिवार रात अधिसूचना की प्रति साझा करते हुए ट्वीट में लिखा था- ‘‘चुराचांदपुर जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार होने और राज्य सरकार और विभिन्न हितधारकों के बीच बातचीत के बाद, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कर्फ्यू में आंशिक रूप से ढील दी जाएगी।’’

आदिवासियों और बहुसंख्यक मेइती समुदाय के सदस्यों के बीच हिंसक झड़पों के बाद तीन मई को कर्फ्यू लगा दिया गया था। हिंसा में अब तक हजारों लोग विस्थापित हुए हैं और कम से कम 54 लोगों की मौत हो चुकी है। मणिपुर में जारी हिंसा के बीच राज्य की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने शनिवार को राज्य के लोगों से भाईचारा बनाए रखने और भय एवं असुरक्षा की भावना को दूर करने की अपील की।

बयान में राज्यपाल ने कहा, ''पिछले कुछ दिनों के दौरान राज्य में हुई हिंसक घटनाओं और आगजनी ने आपसी भाईचारे और शांति को भंग कर दिया। इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में राज्य के कुछ भाई-बहनों की अचानक मृत्यु भी हो गई। मैं सभी से अपील करती हूं।'' उन्होंने कहा कि आप सभी भाईचारा बनाए रखें, भय और असुरक्षा की भावना को दूर करें और अपने आसपास के लोगों का सहयोग करें।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: manipur Curfew partially relaxed in Churachandpur for few hours today Governor appeals to maintain brotherhood

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे