Manipur COHEM HSE Result 2018: जारी हुए मणिपुर बोर्ड के रिजल्ट, यहां करें चेक
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 1, 2018 13:27 IST2018-05-01T13:27:08+5:302018-05-01T13:27:08+5:30
Manipur COHEM HSE Result 2018: आखिरकार काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी बोर्ड (सीओएचएसईएम) मणिपुर बोर्ड HSC/12th ने आज गोवा बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपने रिजल्ट cohsem.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र अन्य वेबसाइट bsem.nic.in, manresults.nic.in पर भी देख सकते हैं।

Manipur COHEM HSE Result 2018
मणिपुर, 30 अप्रैल: आखिरकार काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी बोर्ड (सीओएचएसईएम) मणिपुर बोर्ड HSC/12th ने आज गोवा बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपने रिजल्ट cohsem.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र अन्य वेबसाइट bsem.nic.in, manresults.nic.in पर भी देख सकते हैं। बता दें किमणिपुर बोर्ड HSC/12th का रिजल्ट आज.... बजे जारी कर दिया था। बता दें कि इस साल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी बोर्ड ने मणिपुर एचएसई के एग्जाम 19 फरवरी से शुरू हुआ जो 28 मार्च तक चली। उसके बाद 10वीं के रिजल्ट घोषित करेगा। बता दें कि मणिपुर बोर्ड 30 अप्रैल को HSE का रिजल्ट जारी करेगा। हालांकि अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं किया है।
मणिपुर बोर्ड 12वीं/HSE के छात्र ऐसे करें रिजल्ट (Manipur COHEM HSE Result 2018) चेक
1. छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cohsem.nic.in पर जाएं।
2. उसके बाद आपके स्क्रीन पर (Manipur Class 12/HSC result 2018) लिंक पर क्लिक करें।
3. छात्र साइट पर पूछी गई जानकारियां भरें।
4. उसके बाद रिजल्ट की प्रिंट आउट निकाल लें।
काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी बोर्ड (COHSEM) के बारे में
मणिपुर हायर सेकेंडरी एक्ट 1992 के अंतर्गत मणिपुर उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (COHSEM) की स्थापना सन् 1992 में किया गया था। काउंसिल के स्थापना से पहले राज्य में +2 के कोर्स बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित किया जाता था। बोर्ड हर साल फरवरी या मार्च में 10वीं और एचएसई के एग्जाम आयोजित कराता है। इसके बाद इनके रिजल्ट मई या जून में घोषित करता है। लेकिन इस साल रिजल्ट मई के बजाय अप्रैल में घोषित किए जाने हैं। बोर्ड मणिपुर राज्य में उच्चतर माध्यमिक शिक्षा से जुड़े मामलों का आयोजन, नियंत्रण, विनियमन और देखभाल करता है। यह एक आधिकारिक निकाय है जो मणिपुर राज्य में उच्च माध्यमिक शिक्षा को बढ़ावा देने और विकास के लिए ज़िम्मेदार है।