Manipur: CM एन.बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा, राज्य में डेढ़ साल से ज्यादा समय से हो रही हिंसा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 10, 2025 06:44 IST2025-02-10T06:38:37+5:302025-02-10T06:44:59+5:30

Manipur:सुबह सिंह ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा से मुलाकात की।

Manipur CM N. Biren Singh Resigns Almost Two Years After Ethnic Violence Gripped State | Manipur: CM एन.बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा, राज्य में डेढ़ साल से ज्यादा समय से हो रही हिंसा

Manipur: CM एन.बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा, राज्य में डेढ़ साल से ज्यादा समय से हो रही हिंसा

Manipur:मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 9 फरवरी को इंफाल में राज्य के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव की संभावना ने उनके इस्तीफे में अहम भूमिका निभाई। जानकारी के मुताबिक, उन्हें नई नियुक्ति होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करते रहने को कहा गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को भाजपा विधायकों से समर्थन मिलने का भरोसा है, जो कथित तौर पर सिंह के नेतृत्व से नाखुश थे। मणिपुर के राज्यपाल अजय भल्ला ने केंद्र को मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। 

अपने इस्तीफे में सिंह ने कहा, "अब तक मणिपुर के लोगों की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। मैं हर मणिपुरी के हितों की रक्षा के लिए समय पर कार्रवाई, हस्तक्षेप, विकास कार्य और विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार का बेहद आभारी हूं।"

एन बीरेन सिंह ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब मणिपुर में करीब डेढ़ साल से जातीय हिंसा जारी है। राज्य में हालात बेकाबू है और अभी तक हिंसा शांत नहीं की गई है।

Web Title: Manipur CM N. Biren Singh Resigns Almost Two Years After Ethnic Violence Gripped State

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे