मणिपुर: मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह मिलेंगे राज्यपाल से, इस्तीफे की अटकलों ने पकड़ा जोर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 30, 2023 15:15 IST2023-06-30T14:57:54+5:302023-06-30T15:15:10+5:30

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह आज राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करने जा रहे हैं। इसे लेकर एक क्षेत्रीय दैनिक ने इस बात की आशंका जताई है कि मुख्यमंत्री बीरेन सिंह इस मुलाकात में राज्यपाल को अपने पद से इस्तीफा सौप दें।

Manipur: Chief Minister N. Biren Singh will meet the governor, speculation about his resignation is gaining momentum | मणिपुर: मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह मिलेंगे राज्यपाल से, इस्तीफे की अटकलों ने पकड़ा जोर

मणिपुर: मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह मिलेंगे राज्यपाल से, इस्तीफे की अटकलों ने पकड़ा जोर

Highlightsमुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह आज दोपहर राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करेंगेसियासी गलियारों में अटकलें लग रही हैं मुख्यमंत्री बीरेन सिंह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैंइस संबंध में स्थानीय दैनिक द संगाई एक्सप्रेस ने भी सीएम के इस्तीफे की आशंका व्यक्त की है

इंफाल:मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह राज्य के हिंसक हालात के बीच आज दोपहर राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करेंगे। सीएम बीरेन सिंह के राज्यपाल से मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में अटकलें लग रही हैं कि इस मुलाकात के दौरान शायद मुख्यमंत्री बीरेन सिंह अपने पद से इस्तीफा दे दें।

जानकारी के अनुसार मणिपुर के घटनाक्रम बेहद तेजी से बदल रहे हैं और उसी क्रम में मुख्यमंत्री की राज्यपाल से मुलाकात हो रही है। इस्तीफे की अटकलों के बीच यह बात भी सामने आ रही है मुख्यमंत्री बीरेन सिंह राज्यपाल को राज्य के ताजा हालात के बारे में जानकारी देने के लिए जा रहे हैं।

लेकिन स्थानीय दैनिक द संगाई एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अटकलें इस बात की तेज हैं कि राज्यपाल के साथ मुलाकात में सीएम बीरेन सिंह आज अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।

द संगाई एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को या तो पद छोड़ने के कहा गया है या फिर वे शुद अपनी स्वेच्छा से सीएम पद पद छोड़ सकते हैं या मामले में केंद्र हस्तक्षेप करेगा और विधानसभा को सस्पेंड करके उनका कार्यभार संभालेगा।

जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अखबार की रिपोर्ट पर राजधानी इंफाल में खासी प्रतिक्रिया हो रही है और महिलाओं की खासी भीड़ मणिपुर के मुख्यमंत्री सचिवालय और राजभवन के बाहर जमा हो गई और अपील कर रही है कि बीरेन सिंह सीएम पद से इस्तीफा न दें।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राज्यपाल ने मुख्यमंत्री बीरेन सिंह से कहा है कि वो उपद्रवियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएं और सख्ती के साथ हिंसा को दबाने का प्रयत्न करें। इस बीच खबर आ रही है कि बीते गुरुवार को हिंसा के हालात में सुरक्षा बलों और कथित दंगाइयों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई।

मालूम हो कि मणिपुर में बीते 3 मई से हिंसा जारी है, जिसमें अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस स्थिति को देखते हुए राजनीतिक दल लगातार केंद्र से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं और सूबे में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं।

Web Title: Manipur: Chief Minister N. Biren Singh will meet the governor, speculation about his resignation is gaining momentum

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे