जिन्ना को मणि शंकर अय्यर ने कहा-कायद-ए-आजम, BJP ने ट्वीट कर लगाई क्लास
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 5, 2018 22:01 IST2018-05-05T22:01:23+5:302018-05-05T22:01:23+5:30
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद जारी है। ऐसे में इसी बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की है।

जिन्ना को मणि शंकर अय्यर ने कहा-कायद-ए-आजम, BJP ने ट्वीट कर लगाई क्लास
नई दिल्ली,5 मई : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद जारी है। ऐसे में इसी बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की है। उन्होंने एक बार फिर से अपने पाक प्रेम को सामने रखा है।
पाकिस्तान में उन्होंने जिन्ना को कायद-ए-आजम कहकर उनकी तारीफ की है। जिन्ना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा है कि आज की एनडीए सरकार ने हिंदुत्व की अवधारणा पेश की है, लेकिन इसका विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनको बताया गया कि कायद-ए-आजम जिन्ना की तस्वीर को उनके (सरकार) गुंडों ने एएमयू से हटवा दी है।
दरअसल वह पाकिस्तान के लाहौर पहुंचे हुए हैं, जहां वो 'थ्रेट टू सिक्युरिटी इन द 21th सेंचुरी; फाइंडिंग ए ग्लोबल वे फॉरवर्ड' इंटरनेशनल कॉफ्रेंस में शिरकत की। इस कॉन्फ्रेंस को लाहौर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसके "India, Pakistan; Seeking through Truth, Reconciliation and Peace" नामक शीर्षक सत्र के मुख्य प्रवक्ता मणिशंकर अय्यर हैं। यहां उन्होंने इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया है। वहीं, उनके इस बयान की जमकर आलोजनना की जा रही है।
Congress and Pakistan have amazing telepathy.
— Amit Shah (@AmitShah) May 5, 2018
Yesterday Pakistan Government remembered Tipu Sultan, whose Jayanti Congress marks with fanfare and today Mr. Mani Shankar Aiyar admires Jinnah.
Be it Gujarat or Karnataka polls, I fail to understand why Congress involves Pakistan! pic.twitter.com/isH9GmgET2
वहीं, बीजेपी ने उनके इस बयान की जमकर आलोचना की है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है। अमिता शाह ने ट्वीट करके लिखा है ''कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच हैरान करने वाली टेलीपैथी है. कल पाकिस्तान सरकार ने टीपू सुल्तान को याद किया, जिसकी जयंती को कांग्रेस धूमधाम से बनाती है और आज मणिशंकर अय्यर ने जिन्ना की तारीफ की।' फिलहाल ये मामला बढ़ता नजर आ रहा है। ऐसे में अब बीजेपी इसे मुद्दा बनाने से पीछे भी नहीं हटेगी।