Mangolpuri Vidhan Sabha Result: मंगोलपुरी से AAP उम्मीदवार राखी बिड़लान जीतीं, भारी अंतर से बीजेपी को दी शिकस्त

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 11, 2020 17:32 IST2020-02-11T07:28:25+5:302020-02-11T17:32:40+5:30

Delhi Election Result 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए 8 फरवरी को वोटिंग हो चुकी है। इस बार 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

Mangolpuri Assembly election (vidhan Sabha) Constituency result live update vote counting percentage winner loser party candidate ka taza Samachar Bulletin news in hindi | Mangolpuri Vidhan Sabha Result: मंगोलपुरी से AAP उम्मीदवार राखी बिड़लान जीतीं, भारी अंतर से बीजेपी को दी शिकस्त

मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार।

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के आज नतीजे घोषित किए गए हैं।मंगोलपुरी सीट से तीसरी बार राखी ने जीत हासिल की है। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के आज नतीजे घोषित किए गए हैं। यहां दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र भी थी, जहां आम आदमी पार्टी (आप) की वर्तमान विधायक राखी बिड़लान एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रही थीं। वह तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ रही थीं और उन्होंने जीत हासिल की है। राखी बिड़लान को 74 हजार, 154 वोट मिले हैं। इनके खिलाफ बीजेपी ने भी महिला उम्मीदवार करम सिंह कर्मा को उतारा था, जिनको 44 हजार, 38 वोट मिले। राखी बिड़लान ने बीजेपी को 30 हजार, 116 वोटों के भारी अतंर से हराया है।  

मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र से राखी बिड़लान 2013 और 2015 में जीत हासिल कर चुकी हैं। वह, दिल्‍ली सरकार में कैबिनेट मंत्री और दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर भी रहीं। बिड़लान की गिनती आप के जोश‍िले मंत्रियों में की जाती है।

मंगोलपुरी सीट से कांग्रेस ने राजेश लिलोठिया पर दांव आजमाया था। 2015 के विधानसभा चुनाव में मंगोलपुरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच टक्कर देखी गई थी। राखी बिड़लान को 60, हजार 534 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के राजकुमार चौहान को 37हजार, 835 वोट मिले थे।  

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 62.59 प्रतिशत मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए 8 फरवरी को वोटिंग हो चुकी है। इस बार 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्ट ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। दिल्ली 70 सीटों में आप को 67 सीटें, बीजेपी को तीन, कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। बीते चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। AAP को जहां 54.3 फीसदी वोट मिले, जबकि बीजेपी को 32.2 और कांग्रेस को सिर्फ 9.7 फीसदी वोट मिले थे। 

दिल्ली विधानसभा चुनावः 70 सीटों में से 58 सामान्य श्रेणी की

दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। दिल्ली चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,03,692 है, जिसमें 1,46,92136 सामान्य मतदाता तथा 11,556 सर्विस वोटर थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी थी, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी थी।  

English summary :
Delhi Mangolpuri Constituency Assembly (vidhan Sabha) Result Hindi Live Update: it is one of the high profile seats of Delhi, Mangolpuri Assembly Constituency, where the current MLA of Aam Aadmi Party (AAP) Rakhi Birlan is once again trying her luck.


Web Title: Mangolpuri Assembly election (vidhan Sabha) Constituency result live update vote counting percentage winner loser party candidate ka taza Samachar Bulletin news in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे