कठुआ गैंगरेप से हूँ बुरी तरह डिस्टर्ब, नाबालिग से रेप पर मौत की सजा का बने कानून: मेनका गाँधी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 13, 2018 11:17 IST2018-04-13T10:46:51+5:302018-04-13T11:17:51+5:30

 केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने इस प्रकरण पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि वह घटना से खासा आहात हैं।

Maneka Gandhi says "deeply disturbed" by Asifa's rape, plan to amend law to bring in death penalty for child rape | कठुआ गैंगरेप से हूँ बुरी तरह डिस्टर्ब, नाबालिग से रेप पर मौत की सजा का बने कानून: मेनका गाँधी

कठुआ गैंगरेप से हूँ बुरी तरह डिस्टर्ब, नाबालिग से रेप पर मौत की सजा का बने कानून: मेनका गाँधी

नई दिल्ली, 13 अप्रैल: कठुआ में  8 साल की मासूम आसिफा का शव कठुआ स्थित उसके गांव के पास के जंगल से 17 जनवरी 2018 को बरामद हुआ था। जबकि बच्ची 10 जनवरी से ही लापता थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने बच्ची का अपहरण उसका घोड़ा खोजकर लाकर देने के बहाने किया था। 

कठुआ गैंगरेप: एमपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- हिंदुस्तान की बेटी के साथ बलात्कार के पीछे पाकिस्तान का हाथ

 केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने इस प्रकरण पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि वह घटना से खासा आहात हैं। मेनका ने कहा वह इससे खासा डिस्टर्ब हूं। उन्होंने कहा कि नाबालिक बच्चियों के साथ रेप की घटनाओें पर अपराधी को मौत की सजा को लेकर कानून का प्रावधान करेंगी।

इससे पहले बीजेपी नेता वीके सिंह ने कहा, कृपया अपने धर्म और देश के नाम पर ऐसा कलंक न पोतें जिसके हम न चाहते हुए भी भागीदार बनें। अरे दो मिनट उस परिवार को सोचो जिसकी 8 साल की बेटी उनसे इस नृशंसता के साथ छीन ली गई। कम से कम मैं चाहूंगा कि कानून अपना काम करे, और दोषियों को उपयुक्त सबक सिखाए। 

कठुआ गैंगरेप मामला: वीके सिंह बोले- जरूर मिलेगा आसिफा को इंसाफ, ट्वीट किया ये भावुक संदेश

पूरे देशभर में इस घटना को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। राहुल गांधी ने इस घटना पर गुरुवार देर राज दिल्ली में कैंडिल मार्च भी निकाला। इस मामले में चार्जशीट में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस चार्जशीट के मुताबिक गांव के ही एक मंदिर में बच्ची के साथ छह लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बच्ची की हत्या करने से ठीक पहले भी उसके साथ दोबारा रेप किया था। 
 

Web Title: Maneka Gandhi says "deeply disturbed" by Asifa's rape, plan to amend law to bring in death penalty for child rape

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे