दिल्ली: सेंट स्टीफेंस कॉलेज के चर्च के दरवाजे पर लिखा, ‘मंदिर यहीं बनेगा’

By admin | Updated: May 6, 2018 05:39 IST2018-05-06T05:39:29+5:302018-05-06T05:39:29+5:30

दिल्ली सेंट स्टीफेंस कॉलेज के चर्च के दरवाजे पर कुछ लिखा पाया गया है कि बवाल मच गया है।

mandir yahin banega st stephens reports inflammatory quotes in college chapel | दिल्ली: सेंट स्टीफेंस कॉलेज के चर्च के दरवाजे पर लिखा, ‘मंदिर यहीं बनेगा’

दिल्ली: सेंट स्टीफेंस कॉलेज के चर्च के दरवाजे पर लिखा, ‘मंदिर यहीं बनेगा’

नई दिल्ली, 6 मई: दिल्ली  सेंट स्टीफेंस कॉलेज के चर्च के दरवाजे पर कुछ लिखा पाया गया है कि बवाल मच गया है। खबर  के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज सेंट स्टीफेंस में एक चर्च के दरवाजे पर कथित रूप से विवादित बातें लिखी गई हैं। जबकि पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटना होने के संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है। इस तरह की घटना की बातें यहां पहले भी सामने आई है।

जिन्ना को मणि शंकर अय्यर ने कहा-कायद-ए-आजम, BJP ने ट्वीट कर लगाई क्लास

ऐसे में छात्र संघ के अध्यक्ष साई आशीर्वाद ने इससे पहले कहा था कि ‘मंदिर यहीं बनेगा’ जैसी भड़काऊ बातें ईसाई प्रार्थना गृह के मुख्य द्वार पर लिखी पाई गई हैं। इतना ही नहीं चैपल के क्रॉस के पीछे कल ‘ओम’ का संकेत और ‘मैं नर्क जाने वाला हूं’’ लिखा हुआ मिला था। 

वहीं, इस प्रकरण के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी घटना की किसी प्रकार की सूचना नहीं है। जबकि कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों को 28 अप्रैल से परीक्षा की तैयारियों के लिए छुट्टी दे दी है,  सिर्फ प्रक्टीकल परीक्षा वाले कॉलेज आ रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं के चलते कॉलेज में इन दिनों रेगुलर कक्षाएं नहीं चल रही हैं। छात्रों ने इसकी जांच की भी मांग की है। वहीं, दिल्ली में दो दिन पहले सफदरजंग एंक्लेव इलाके में स्थित हुमायूंपुर गांव में एक तुगलक कालीन गुंबदनुमा मकबरे को भगवा और सफेद रंग से रंग दिया गया था। जिसके बाद यहां भी वबाल शुरू हो गया है।

BJP नेता के विवादित बोल, लड़कियों की शादी में देरी होने से होता है लव जेहाद

 दिल्ली सरकार ने इस मकबरे को स्मारक का दर्जा दिया था। जबकि पुरातत्व विभाग के सिटिजन चार्टर के मुताबिक, किसी स्मारक की मूल संरचना में बदलाव नहीं किया जा सकता है, इसको रंगा नहीं जा सकता है।
 

Web Title: mandir yahin banega st stephens reports inflammatory quotes in college chapel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे