अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान से किसानों के मनोबल पर गहरी चोट, शेखर दीक्षित ने कहा- बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 30, 2024 14:59 IST2024-08-30T14:59:10+5:302024-08-30T14:59:46+5:30

कंगना रनौत द्वारा हाल ही में दिए गए अमर्यादित और किसान विरोधी बयान सिर्फ़ सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से दिए गए हैं।

mandi bjp mp and Actress Kangana Ranaut statement deeply hurt morale farmers Rashtriya Kisan Manch President Shekhar Dixit said will not be tolerated | अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान से किसानों के मनोबल पर गहरी चोट, शेखर दीक्षित ने कहा- बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

file photo

Highlights विवादित बयान देकर चर्चा में बने रहने का प्रयास कर रही हैं।केवल किसान बल्कि पूरे देश के किसान संगठन भी आहत हुए हैं।कंगना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का रास्ता भी अपनाया है।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने हिमाचल प्रदेश की मण्डी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कंगना द्वारा हाल ही में दिए गए अमर्यादित और किसान विरोधी बयान सिर्फ़ सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से दिए गए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना अपनी फिल्मों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार के विवादित बयान देकर चर्चा में बने रहने का प्रयास कर रही हैं। दीक्षित ने यह भी कहा कि कंगना द्वारा किसानों के खिलाफ दिए गए इस बयान से न केवल किसान बल्कि पूरे देश के किसान संगठन भी आहत हुए हैं।

उन्होंने कहा, "कंगना के इस बयान से किसानों के मनोबल पर गहरी चोट पहुंची है, और यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" शेखर दीक्षित ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने कंगना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का रास्ता भी अपनाया है। उन्होंने अपने वकील श्री राजेश वर्मा के माध्यम से कंगना को विधिक नोटिस भेजा है, जिसमें उनसे अपने बयान के लिए माफी मांगने की मांग की गई है। दीक्षित ने कहा, "कंगना के लिए अब दो ही विकल्प हैं – या तो वह अपने बयान को साबित करें या सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।"

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि कंगना ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी, तो सभी किसान संगठन मिलकर पुनः दिल्ली में घेराव करने के लिए बाध्य होंगे। दीक्षित ने स्पष्ट किया कि किसान संगठन अपने हक की लड़ाई के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और किसानों का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दीक्षित का कहना है कि घटना ने किसान संगठनों के बीच एक बार फिर से रोष पैदा कर दिया है, और यह देखना शेष है कि कंगना इस पर कैसी प्रतिक्रिया देती हैं। देशभर में किसान संगठन इस मुद्दे पर एकजुट हो गए हैं।

Web Title: mandi bjp mp and Actress Kangana Ranaut statement deeply hurt morale farmers Rashtriya Kisan Manch President Shekhar Dixit said will not be tolerated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे