20 करोड़ रूपये की डकैती के सिलसिले में मणप्पुरम फाईनेंस लिमिटेड का प्रबंधक हिरासत में

By भाषा | Published: November 27, 2020 02:11 PM2020-11-27T14:11:29+5:302020-11-27T14:11:29+5:30

Manappuram Finance Limited manager in custody in connection with robbery of Rs 20 crore | 20 करोड़ रूपये की डकैती के सिलसिले में मणप्पुरम फाईनेंस लिमिटेड का प्रबंधक हिरासत में

20 करोड़ रूपये की डकैती के सिलसिले में मणप्पुरम फाईनेंस लिमिटेड का प्रबंधक हिरासत में

कटक (ओड़िशा) , 27 नवंबर मणप्पुरम फाईनेंस लिमिटेड के शाखा प्रबंधक को कटक में आईआईएफएल की शाखा से करीब 20 करोड़ रूपये के सोने और अन्य बेशकीमती चीजों की डकैती के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त प्रतीक सिंह ने बताया कि शाखा प्रबंधक से इस डकैती के सिलसिले में जांचकर्ता पूछताछ कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस को इस डकैती के मामले में गिरफ्तार किये गये सात लोगों में से पांच को तीन दिन के लिए हिरासत में लेने के लिए अदालत से अनुमति भी मिल गयी है।

सिंह ने बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार किये गये आईआईएफएल के स्वर्ण मूल्यांकन अधिकारी लाला अमृत राय उन पांच लोगों में शामिल है जिनसे हिरासत में पूछताछ की जानी है। उनके अनुसार जांच दल को यह पक्का हो गया है कि वह मणप्पुरम फाईनेंस से ऋण लेने के लिए आईआईएफएल के गिरवी वाले सोने का नियमित रूप से इस्तेमाल कर रहा था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ चूंकि मणप्पुरम फाइनेंस प्रबंधक अमृत के ऋण संबंधी विषयों को देख रहा था, इसलिए अब उससे इस सिलसिले में पूछताछ की जा रही है। ’’ वैसे उन्होंने इसका ब्योरा नहीं दिया।

सिंह का कहना था कि यदि इस घटना में मणप्पुरम प्रबंधक की भूमिका स्थापित हो जाती है तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।

पिछले सप्ताह कटक में आईआईएफएल की नया सड़क शाखा से 20 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की नकदी और सोने की डकैती हुई थी।

इस मामले में कंपनी के दो कर्मियों समेत कम से कम सात लोग अब तक गिरफ्तार किये गये हैं। पुलिस ने उनसे एक किलोग्राम सोना और पांच लाख नकद बरामद किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manappuram Finance Limited manager in custody in connection with robbery of Rs 20 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे