शख्स ने बताया आखिर क्यों मारा हार्दिक पटेल को थप्पड़, पत्नी की प्रेग्नेंसी से जुड़ा है मामला

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 19, 2019 15:27 IST2019-04-19T15:27:30+5:302019-04-19T15:27:30+5:30

हार्दिक पटेल ने मंच पर जैसे ही अपना भाषण देना शुरू किया, एक व्यक्ति अचानक मंच पर आया और उसने उन्हें थप्पड़ मार दिया। अज्ञात व्यक्ति गुस्से में दिख रहा था और वह थप्पड़ मारने के बाद पटेल से कुछ कहते हुए दिख रहा था।

Man who slapped Hardik Patel rally Surendranagar says My wife was pregnant when Patidar agitation happened | शख्स ने बताया आखिर क्यों मारा हार्दिक पटेल को थप्पड़, पत्नी की प्रेग्नेंसी से जुड़ा है मामला

शख्स ने बताया आखिर क्यों मारा हार्दिक पटेल को थप्पड़, पत्नी की प्रेग्नेंसी से जुड़ा है मामला

Highlightsसुरेंद्रनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सोमा पटेल भी इस दौरान मंच पर मौजूद थे। हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाले शख्स का नाम तरुण गज्जर है। 

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के एक गांव में शुक्रवार (19 अप्रैल) को एक चुनावी रैली में संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को एक अज्ञात व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद रैली के लोगों ने उक्त आरोपी के साथ भी मार-पीट की। उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाले शख्स का नाम तरुण गज्जर है। 

तरुण गज्जर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "जब पाटीदार आंदोलन हुआ, मेरी पत्नी गर्भवती थी, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था और मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उसी वक्त मैंने ये सोच लिया था कि मैं इस आदमी को जरूर मारूंगा...मुझे इस शख्स को बस सबक सिखाना था।''  


तरुण गज्जर ने यह भी कहा, "उसके बाद फिर जब अहमदाबाद में रैली हुई, मैं अपने बच्चे के लिए दवा लेने गया था, सब कुछ बंद कर दिया गया था। वह जब भी चाहता है, सड़कें बंद कर देता है, वह गुजरात को बंद कर देता है। वह है ही क्या...? गुजरात का हिटलर...?"


सुरेंद्रनगर जिले के एसपी के मुताबिक, तरुण गज्जर का किसी भी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। ये एक आम आदमी है। कानूनों के तहत इसपर कार्रवाई की जा रही है। 


क्या है पूरा मामला? 

हार्दिक पटेल ने मंच पर जैसे ही अपना भाषण देना शुरू किया, एक व्यक्ति अचानक मंच पर आया और उसने उन्हें थप्पड़ मार दिया। अज्ञात व्यक्ति गुस्से में दिख रहा था और वह थप्पड़ मारने के बाद पटेल से कुछ कहते हुए दिख रहा था। यहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और पीटा। इसके बाद वह संबंधित व्यक्ति को रैली स्थल से बाहर लेकर चले गए। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया। सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सोमा पटेल भी इस दौरान मंच पर मौजूद थे। 

Web Title: Man who slapped Hardik Patel rally Surendranagar says My wife was pregnant when Patidar agitation happened



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Gujarat Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/gujarat.