हत्या के मामले में वांछित व्यक्ति की असम पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत

By भाषा | Updated: November 30, 2021 21:30 IST2021-11-30T21:30:34+5:302021-11-30T21:30:34+5:30

Man wanted in murder case dies in encounter with Assam Police | हत्या के मामले में वांछित व्यक्ति की असम पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत

हत्या के मामले में वांछित व्यक्ति की असम पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत

रंगिया, 30 नवंबर असम के कामरूप जिले में अपहरण और हत्या के एक मामले में वांछित अपराधी की पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई है। यह मुठभेड़ तब हुई जब पुलिस आरोपी को पकड़ने गई थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना हाजो थाना क्षेत्र में हुई है। उनके मुताबिक, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके घर गई थी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को देखकर संदिग्ध ने कथित रूप से गोली चलाई और जब पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की तो उसे गोली लग गई।

उसकी गौहाटी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति शफीक उल अली को अगवा करने और उसकी हत्या करने के मामले में वांछित था।

उन्होंने बताया कि अली को रविवार को कथित रूप से अगवा कर लिया गया था और बाद में उदलगुड़ी जिले के एक गांव से उसका शव मिला था।

पुलिस ने बताया कि उसने संदिग्ध के पास से .32 की एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने कहा कि अली के मामले में अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच जारी है।

मई से पुलिस के साथ मुठभेड़ में कम से कम 27 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 48 अन्य जख्मी हुए हैं जिनमें कुछ पुलिस कर्मी भी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man wanted in murder case dies in encounter with Assam Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे