उप्र में जाली नोट रैकेट में वांछित व्यक्ति ठाणे में पकड़ा गया

By भाषा | Updated: September 23, 2021 01:46 IST2021-09-23T01:46:11+5:302021-09-23T01:46:11+5:30

Man wanted in fake note racket in UP caught in Thane | उप्र में जाली नोट रैकेट में वांछित व्यक्ति ठाणे में पकड़ा गया

उप्र में जाली नोट रैकेट में वांछित व्यक्ति ठाणे में पकड़ा गया

मुंबई, 22 सितंबर महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने उत्तर प्रदेश के अपने समकक्ष के साथ एक संयुक्त अभियान में पड़ोसी ठाणे शहर के मुंब्रा से जाली मुद्रा रैकेट में वांछित 40 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अब्दुल रज्जाक अब्दुल नबी मेमन के रूप में हुई है, जो मुंब्रा के ठाकुरपाड़ा का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि मेमन के खिलाफ जाली नोटों के रैकेट से जुड़े मामले में भारतीय दंड संहिता और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत लखनऊ में मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही उत्तर प्रदेश एटीएस की लखनऊ इकाई ने भी मेमन को देश से भागने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man wanted in fake note racket in UP caught in Thane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे