AIMIM नेता वारिस पठान पर शख्स ने फेंकी स्याही, बताया मुस्लिम समाज को बदनाम करने वाला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 1, 2022 19:22 IST2022-02-01T19:15:30+5:302022-02-01T19:22:13+5:30

वारिस पठान के साथ यह हादसा उस वक्त हुआ जब वो दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए पहुंचे थे। एक अंजान शख्स उनके बेहद करीब पहुंचा और मौका मिलते ही उनके मुंह पर कालिख फेंक दी।

Man throws ink on AIMIM leader Waris Pathan, says one who defames Muslim society | AIMIM नेता वारिस पठान पर शख्स ने फेंकी स्याही, बताया मुस्लिम समाज को बदनाम करने वाला

AIMIM नेता वारिस पठान पर शख्स ने फेंकी स्याही, बताया मुस्लिम समाज को बदनाम करने वाला

Highlightsदरगाह पर चादर चढ़ाते वक्त शख्स ने वारिस पठान के चहरे पर स्याही फेंकी और मौके से फरार हो गयावारिस पठान के चेहरे पर सद्दाम ने स्याही फेंकी, जो खजराना के पटेल कॉलोनी का रहने वाला हैसद्दाम का आरोप है कि वारिस पठान देश विरोधी बातें करके मुस्लिम समाज को बदनाम करते हैं

इंदौर: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान के चेहरे पर मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शख्स ने उस वक्त कालिख फेंक दी, जब वो मंगलवार को खजराना की दरगाह पर जियारत करने पहुंचे थे।  

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में व्यस्त चल रहे एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के लिए यह खबर परेशानी पैदा करने वाली है।

जानकारी के मुताबिक वारिस पठान के साथ यह हादसा उस वक्त हुआ जब वो दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए पहुंचे थे। एक अंजान शख्स उनके बेहद करीब पहुंचा और मौका मिलते ही उनके मुंह पर कालिख फेंक दी।

घटना के बाद जब तक आसपास में मौजूद लोग कुछ समझ पाते और लड़के को पकड़ पाते वो मौके से फरार हो गया। हालांकि कुछ ही समय की तलाश के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में पठान ने बताया कि वो दरगाह पर चादर चढ़ाने गये थे। उसी दौरान उस अंजान शख्स ने उनके चहरे की ओर काली स्याही फेंकी और मौके से फरार हो गया।

वारिस पठान ने हादसे के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ये लोगों का मेरे प्रति प्यार दिखाने का तरीका है। लोग अलग-अलग से अपना प्यार दिखा रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि उस अनजान को मेरे चेहरे पर काजल लगानी थी ताकि मैं हर बुरी नजर से महफूज रहूं। बाद में मैंने चेहरा को धुलकर उसकी निशानी को अपने चेहरे से मिटा दिया। वारिस ने आश्चर्यजनक तरीके से इसका ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ा, जबकि वहां पर कांग्रेस विपक्ष में है। 

वहीं दूसरी ओर इस मामले में जानकारी देते हुए खजराना थाने के प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि वारिस पठान के चेहरे पर  30 साल के सद्दाम ने स्याही फेंकी, जो खजराना के पटेल कॉलोनी का रहने वाला है। पूछताछ में सद्दाम ने पुलिस को बताया कि उसे वारिस पठान से नफरत है क्योंकि वह देश विरोधी बातें करके मुस्लिम समाज को बदनाम करता है।

अब इस मामले में सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि सद्दाम अनपढ़ है और पेशे से मजदूर है, ऐसे में पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि कहीं उसने किसी और के कहने में या बहकावे में आकर तो यह हरकत नहीं की है।

मालूम हो कि भायखला के पूर्व विधायक वारिस पठान एआईएमआईएम के वही नेता हैं जिन्होंने विवादित बयान देतदे हुए कहा था, "15 करोड़ मुस्लिम 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे।"

इसके अलावा पठान ने दिल्ली के शाहीनबाग में मुस्लिम औरते के द्वारा रैली में शामिल होने पर कहा था, “हमने अपनी बहनों को (शाहीन बाग) भेज दिया है। अभी केवल हमारी शेरनी निकली हैं और आपको पसीना आ रहा है। अगर हम सब एक साथ आते हैं तो क्या होगा?”

Web Title: Man throws ink on AIMIM leader Waris Pathan, says one who defames Muslim society

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे