दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

By भाषा | Updated: November 6, 2021 18:36 IST2021-11-06T18:36:51+5:302021-11-06T18:36:51+5:30

Man stabbed to death in Delhi's Govindpuri area | दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

नयी दिल्ली, छह नवंबर दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में शनिवार सुबह 38 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं की जा सकी है।

पुलिस के अनुसार, गोविंदपुरी के नवजीवन कैंप में हुई घटना के बारे में सुबह सवा पांच बजे जानकारी मिली। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक लड़की ने कॉल कर के कहा कि कुछ लोगों ने उसके पिता को पीटा जिससे वह अचेत हो गए। अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर एक दल को भेजा गया और नवजीवन कैंप के निवासी घायल राजेंद्र कुमार को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने कहा कि घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं था। पुलिस ने कहा कि कुमार को पांच बार चाकू मारा गया और घटना के संबंध में गोविंदपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया है। कुमार पेशे से वाहन चालक था और पहले आपराधिक वारदात में शामिल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man stabbed to death in Delhi's Govindpuri area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे