नहाने के बाद तौलिया देने में देरी पर व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या

By भाषा | Updated: November 8, 2021 11:14 IST2021-11-08T11:14:44+5:302021-11-08T11:14:44+5:30

Man kills wife for delay in giving towel after bath | नहाने के बाद तौलिया देने में देरी पर व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या

नहाने के बाद तौलिया देने में देरी पर व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या

बालाघाट (मप्र), आठ नवंबर मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नहाने के बाद तौलिए देने में देरी करने पर गुस्से में आकर 50 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

किरनापुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार बारिया ने सोमवार को बताया कि घटना शनिवार को किरनापुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव की है। वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी राजकुमार बाहे (50) ने नहाने के बाद अपनी पत्नी पुष्पा बाई (45) से तौलिया देने को कहा। इस पर उसकी पत्नी ने उसे कुछ देर रुकने के लिए कहा क्योंकि उस समय वह बर्तन धो रही थी।

उन्होंने कहा कि इससे बाहे नाराज हो गया और उसने अपनी पत्नी के सिर पर फावड़े से कई बार वार किया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने रोकने पर अपनी 23 वर्षीय बेटी को भी जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ हत्या तथा अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man kills wife for delay in giving towel after bath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे