स्वर्ण मंदिर में गुरुग्रंथ साहिब के करीब पहुंचा शख्स, आरोप- बेअदबी की कोशिश, पीट-पीटकर लोगों ने की हत्या

By विनीत कुमार | Published: December 18, 2021 08:46 PM2021-12-18T20:46:15+5:302021-12-18T21:01:18+5:30

स्वर्ण मंदिर परिसर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक ने गुरुग्रंथ साबिह की बेअदबी की कोशिश की थी। इसके बाद उग्र कुछ लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।

Man killed at Golden temple who attempt to reach near Guru Granth Sahib | स्वर्ण मंदिर में गुरुग्रंथ साहिब के करीब पहुंचा शख्स, आरोप- बेअदबी की कोशिश, पीट-पीटकर लोगों ने की हत्या

स्वर्ण मंदिर परिसर में युवक की पीट-पीटकर हत्या (फाइल फोटो)

Highlightsअमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी का आरोप।शनिवार शाम करीब 6 बजे रहरास साहिब का पाठ चल रहा था, उसी दौरान हुई घटना।आरोपों के मुताबिक युवक ने सचखंड साहिब के अंदर बनी ग्रिल को पार किया और गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश की।

अमृतसर: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शनिवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब एक शख्स गुरुग्रंथ साहिब के करीब पहुंच गया। हंगामा इतना बढ़ा कि वहां खड़े सेवादारों और लोगों ने शख्स को पकड़ लिया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। पूरी घटना उस समय हुई जब शाम रहरास साहिब का पाठ चल रहा था। मारा गया शख्स उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

सामने आई जानकारी के मुताबिक शख्स ने सचखंड साहिब के अंदर बनी ग्रिल को पार किया और गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि शख्स ने वहां रखी तलवार भी उठाने की कोशिश की थी। 

शख्स की पिटाई के बाद उसे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के हवाले कर दिया गया था। वहीं, SGPC पदाधिकारियों के अनुसार मंदिर में मौजूद लोगों ने ही युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। 

गुरुग्रंथ साहिब के करीब कैसे पहुंचा युवक?

स्वर्ण मंदिर में सचखंड साहिब के अंदर शाम करीब 6 बजे रहरास (शाम का पाठ) चल रहा था। इस दौरान हर रोज की तरह श्रद्धालु माथा टेकने के लिए भी पहुंच रहे थे। सचखंड साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे सुरक्षा के लिए ग्रिल है। अंदर सिर्फ पाठी बैठकर पाठ करते हैं।

बहरहाल, लोगों की कतार में शामिल युवक अपनी बारी आने पर सचखंड साहिब पहुंचा और ग्रिल फांदकर अचानक गुरु ग्रंथ साहिब की ओर बढ़ गया। इसी दौरान वहां मौजूद सेवादारों ने पकड़ लिया। शख्स को वहां से दूर ले जाया जा रहा था तभी भीड़ ने उस पर हमला कर दिया।

इस बीच पुलिस ने बताया है कि शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, बेअदबी की कोशिश से नाराज सिख जत्थेबंदियों ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय के बाहर धरना दिया। जत्थेबंदियों की मांग है कि बेअदबी के आरोपी का शव पुलिस को नहीं सौंपा जाना चाहिए था। 

Web Title: Man killed at Golden temple who attempt to reach near Guru Granth Sahib

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे