दिल्ली हवाईअड्डे पर 'बुलेट' के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 27, 2021 19:51 IST2021-07-27T19:51:26+5:302021-07-27T19:51:26+5:30

Man held with 'bullet' at Delhi airport | दिल्ली हवाईअड्डे पर 'बुलेट' के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली हवाईअड्डे पर 'बुलेट' के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 27 जुलाई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) पर बिहार के दरभंगा जाने वाले विमान के एक यात्री के सामान से कथित तौर पर दो 'बुलेट' बरामद होने के बाद यहां सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति और उसकी पत्नी को सोमवार दोपहर को स्पाइस जेट की एक उड़ान से दरभंगा जाना था, लेकिन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मी ने हवाईअड्डे के टर्मिनल-तीन पर सुरक्षा जांच के दौरान उनके सामान में 'बुलेट' मिलने पर उन्हें रोक लिया।

विमान के भीतर हथियार और आयुध ले जाना प्रतिबंधित है और ये यात्री बुलेट (गोली) रखने के संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं कर पाए, जिसके बाद इन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया ताकि इन पर आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man held with 'bullet' at Delhi airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे