गुजरात के मुख्यमंत्री को वीडियो पर धमकी देने वाला व्यक्ति हिरासत में

By भाषा | Updated: November 26, 2021 22:46 IST2021-11-26T22:46:37+5:302021-11-26T22:46:37+5:30

Man arrested for threatening Gujarat CM over video | गुजरात के मुख्यमंत्री को वीडियो पर धमकी देने वाला व्यक्ति हिरासत में

गुजरात के मुख्यमंत्री को वीडियो पर धमकी देने वाला व्यक्ति हिरासत में

अहमदाबाद, 26 नवंबर गुजरात में बनासकांठा पुलिस ने एक व्यक्ति को कथित तौर पर एक वीडियो जारी करने के आरोप में हिरासत में ले लिया, जिसमें उसने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से एक करोड़ रुपये की मांग की है और 11 दिनों के भीतर भुगतान नहीं करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

बनासकांठा जिले की प्रभारी पुलिस अधीक्षक पूजा यादव ने कहा कि बटुक मोरारी (60) को दिन में राजस्थान से पकड़ा गया और पूछताछ के लिए यहां लाया गया। बटुक मोरारी को महेश भगत के नाम से भी जाना जाता है।

यादव ने बताया, ‘‘जैसा कि परिजनों ने दावा किया है कि भगत मानसिक रूप से बीमार है और हो सकता है कि उसने अपनी उसी मानसिक स्थिति के कारण यह काम किया हो। हम विस्तृत जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगे। हमने केवल भगत को हिरासत में लिया है, जिसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है।’’

यह वीडियो बृहस्पतिवार को वायरल किया गया था, जिसके बाद मामले को सुलझाने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि मूल रूप से वाव तालुका और वर्तमान में थराद शहर में रहने वाला भगत पहले भक्ति गीत गाता था, लेकिन अब वह कोई काम नहीं कर रहा है।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि भगत अविवाहित है और बहुत पहले घर छोड़ चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for threatening Gujarat CM over video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे