देसी कट्टा रखने के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 14, 2021 18:34 IST2021-07-14T18:34:16+5:302021-07-14T18:34:16+5:30

Man arrested for possessing a country-made pistol | देसी कट्टा रखने के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

देसी कट्टा रखने के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई, 14 जुलाई मुंबई पुलिस ने यहां के सांताक्रूज़ इलाके से 31 वर्षीय व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस कथित रूप से बरामद किए हैं और उसे अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपी मोहसिन मंसूरी को मंगलवार को सांताक्रूज (पूर्व) में दिनकर पटेल गार्डन के पास से गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारी ने बताया, “पुलिस को सूचना मिली थी कि माटुंगा निवासी मंसूरी हथियार लेकर गार्डन के पास आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर वहां पहुंचते ही उसे दबोच लिया।”

पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान, मंसूरी ने बताया कि उसने कुछ महीने पहले अपने एक सहयोगी से कट्टा खरीदा था, जिसकी बाद में कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो गई। उसने कहा कि उसने अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखा हुआ है और उसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for possessing a country-made pistol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे