नियोक्ता के पांच लाख रुपये हड़पने के लिए लूट की झूठी कहानी बनाने वाला गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 21, 2021 21:16 IST2021-10-21T21:16:07+5:302021-10-21T21:16:07+5:30

Man arrested for making false story of robbery to grab Rs 5 lakh from employer | नियोक्ता के पांच लाख रुपये हड़पने के लिए लूट की झूठी कहानी बनाने वाला गिरफ्तार

नियोक्ता के पांच लाख रुपये हड़पने के लिए लूट की झूठी कहानी बनाने वाला गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर दिल्ली के वजीराबाद इलाके में लूट की झूठी कहानी बनाकर नियोक्ता के पांच लाख रुपये हड़पने के आरोप में 34 वर्षीय युवक और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी दीपक हैदरपुर का निवासी है और उसने अपने साथी असलम के साथ मिलकर उसके साथ लूट होने की झूठी शिकायत पुलिस को दी।

सोमवार को वजीराबाद पुलिस को इलाके में लूट की सूचना मिली, जिसमें दीपक ने बताया कि वह अपने नियोक्ता राजीव बंसल के निर्देश पर पांच लाख रुपये एकत्र कर जा रहा था, इसी दौरान बुराड़ी फ्लाईओवर के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उस पर मिर्च पाउउर फेंककर मोबाइल फोन और पांच लाख रुपये लूट लिए।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि ना तो दीपक के कपड़ों पर और ना ही वारदात स्थल पर मिर्च पाउडर मिला।

उन्होंने कहा कि आरोपी बार-बार अपना बयान बदल रहा था। बाद में पूछताछ के दौरान दीपक ने खुलासा किया कि वह अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता था जिसके लिए उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ी।

उपायुक्त ने बताया कि आरोपी दीपक और उसके साथी असलम को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन और 4,92,000 रुपये नकद बरामद किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for making false story of robbery to grab Rs 5 lakh from employer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे