14 महीने की बेटी को अगवा करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 4, 2021 22:08 IST2021-07-04T22:08:54+5:302021-07-04T22:08:54+5:30

Man arrested for kidnapping 14-month-old daughter | 14 महीने की बेटी को अगवा करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

14 महीने की बेटी को अगवा करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे, चार जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भायंदर में एक व्यक्ति को 14 महीने की बेटी को कथित तौर पर अगवा करने और उसे पश्चिम बंगाल ले जाने के प्रयास में नासिक के पास गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक मिलिंद देसाई ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए गठित टीम को सूचना मिली कि वह मुंबई-हावड़ा मेल पर सवार है, जिसके बाद रेलवे और पुलिस कर्मियों को सतर्क कर दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘उसे नासिक के पास इगतपुरी में पकड़ा गया और बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया गया। बच्ची की मां ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी। आरोपी युवक और उसकी पत्नी पिछले दो महीने से अलग रह रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for kidnapping 14-month-old daughter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे