मेनका गांधी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने के आरोप में युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 5, 2021 20:41 IST2021-04-05T20:41:12+5:302021-04-05T20:41:12+5:30

Man arrested for creating fake Facebook account of Maneka Gandhi | मेनका गांधी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने के आरोप में युवक गिरफ्तार

मेनका गांधी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने के आरोप में युवक गिरफ्तार

सुलतानपुर (उप्र), पांच अप्रैल भारतीय जनता पार्टी की सुलतानपुर से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर भ्रामक जानकारी प्रसारित करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने नगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ चार अप्रैल को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर लखनऊ के चिनहट के रहने वाले सोनू साहनी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को बताया कि कुमार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

सांसद के प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि सुलतानपुर की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर भ्रामक जानकारी जनमानस को दी जा रही है।

सांसद प्रतिनिधि ने इसे नियम विरुद्ध बताते हुए इससे सांसद की छवि धूमिल होने की आशंका जाहिर की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की तो पता चला कि लखनऊ के चिनहट इलाके के मुलायम नगर निवासी सोनू साहनी ने यह कार्य किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for creating fake Facebook account of Maneka Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे