जम्मू कश्मीर में कथित तौर पर सुरक्षा बलों ने व्यक्ति को पीटा, अस्पताल में भर्ती
By भाषा | Updated: June 26, 2021 22:24 IST2021-06-26T22:24:57+5:302021-06-26T22:24:57+5:30

जम्मू कश्मीर में कथित तौर पर सुरक्षा बलों ने व्यक्ति को पीटा, अस्पताल में भर्ती
श्रीनगर, 26 जून जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले में 47 वर्षीय जिस व्यक्ति को कथित तौर सुरक्षा बलों द्वारा पीटा गया था, उसे शनिवार को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बड़गाम के मागम क्षेत्र के रेडबुग के निवासी मोहम्मद रमजान को यहां बेहोशी की हालत में एसएमएचएस अस्पताल लाया गया।
उन्होंने कहा कि रमजान के परिजनों का आरोप है कि उसे मागम क्षेत्र के अरिपन्थन में तैनात सेना के कर्मियों ने पीटा। सेना के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी और जमीनी हकीकत जानने के बाद ही वे कोई बयान देंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।