पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्र के नाम लिखा एक प्यारा गीत,कहा- 'देश हम सभी का है '

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 15, 2021 12:20 IST2021-08-15T11:59:01+5:302021-08-15T12:20:43+5:30

पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्र के नाम एक गाना समर्पित किया और इसे फेसबुक पर शेयर भी किया । उन्होंने कहा देश ता सोबर निजरे यानी देश हम सभी का है ।

mamta banerjee pens song on 75 th independence day in west bengal | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्र के नाम लिखा एक प्यारा गीत,कहा- 'देश हम सभी का है '

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsममता बनर्जी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के नाम एक गीत समर्पित किया ममता के गाने शीषर्क है- देश ता सोबर निजरे ममता बनर्जी ने ट्वीट कर , सभी को स्वचंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी

कोलकाता :  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर देश की एकता और लोगों के सम्मान में एक गीत लिखा है । ममता बनर्जी ने शनिवार देर रात अपने फेसबुक पेज पर गाना शेयर किया । अफने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा कि इस गाने को बंगाली कलाकारों इंद्रनील सेन, मोनोमॉय भट्टाचार्य , तृषा परुई और देबोज्योति घोष ने गाया है । 

ममता बनर्जी के गीत का शीर्षक है- 'देश ता सोबर निजेर' । ममता बनर्जी ने रविवार सुबह एक ट्वीट में कहा कि 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर आइए हम सब मिलकर उन सभी ताकतों के खिलाफ अपनी मजबूत करें, जिनका उद्देश्य हमारी आजादी का गला घोंटना है । हम उन लोगों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए , जिन्होंने इस दिन के लिए लंबी और कठिन लड़ाई लड़ी ।  

स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल को स्मारक के हिस्से पर 7,500 वर्ग फुट के विशाल तिरंगे से सजाया गया है। कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का सफेद संगमरमर राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों में सुशोभित हो रहा था । 

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ द्वारा परिसर में एक और तिरंगा फहराने के बाद विशाल झंडा फहराया जाएगा । हिमालय पर्वतारोहण संस्थान द्वारा सिला गया ध्वज केवल एक दिन के लिए विक्टोरिया मेमोरियल हॉल की छत पर लगाया जाएगा, जो कोलकाता शहर का एक वास्तविक प्रतीक है ।
 

Web Title: mamta banerjee pens song on 75 th independence day in west bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे