नोबेल जीतने वाले अभिजीत बनर्जी की मां से मिलने जाने से मिलने से पहले ममता बनर्जी ने कई बार की ये गलती
By भाषा | Updated: October 16, 2019 20:28 IST2019-10-16T20:28:32+5:302019-10-16T20:28:32+5:30
ममता बनर्जी ने बुधवार को ही अभिजीत विनायक बनर्जी के दक्षिण कोलकाता स्थित घर जाकर उनकी मां से मुलाकात की और अभिजीत की सफलता पर बधाई दी। मुख्यमंत्री वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अभिजीत की मां निर्मला बनर्जी से मिलने पहुंचीं और दोनों ने एक दूसरे का हालचाल जाना।

ममता बनर्जी ने कई बार लिया अभिजीत बनर्जी का गलत नाम (फोटो-एएनआई)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नोबेल पुरस्कार के लिए चुने गये भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी का नाम पुकारने में कई बार गलती की और उन्हें 'अभिषेक बाबू' पुकारा। ममता बनर्जी के भतीजे का नाम अभिषेक बनर्जी है जो तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं। बाबू शब्द सम्मान के लिए बोला जाता है।
मुख्यमंत्री ने यहां कैबिनेट की एक बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'बंगाल से अमर्त्य सेन, मदर टेरेसा जैसे लोग हैं जिन्हें पहले नोबेल पुरस्कार मिल चुका है। अब अभिषेक (अभिजीत की जगह) बाबू को यह मिला है। यह पूरे बंगाल के लिए गौरव की बात है।' उन्होंने आगे भी अभिजीत का नाम लेने में त्रुटि की और कहा कि 'अभिषेक बाबू की मां यहीं हैं। मैं आज उनसे मिलने उनके घर जा रही हूं।'
ममता ने बुधवार को ही अभिजीत विनायक बनर्जी के दक्षिण कोलकाता स्थित घर जाकर उनकी मां से मुलाकात की और अभिजीत की सफलता पर बधाई दी। मुख्यमंत्री वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अभिजीत की मां निर्मला बनर्जी से मिलने पहुंचीं और दोनों ने एक दूसरे का हालचाल जाना। भारतीय-अमेरिकी अभिजीत बनर्जी को उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो तथा माइकल क्रेमेर के साथ संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है।
पश्चिम बंगाल सरकार के वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार नोबेल पुरस्कार विजेता के लिए बड़े सम्मान समारोह के आयोजन की योजना बना रही है। अभिजीत बनर्जी 22 अक्टूबर की रात को यहां पहुंच सकते हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार को ट्वीट कर अभिजीत को बधाई दी थी। शहर के साउथ प्वाइंट स्कूल और प्रेसीडेंसी कॉलेज के पूर्व छात्र बनर्जी ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से 1988 में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।